ETV Bharat / state

सीएम गहलोत का मोरबी दौरा, कहा- हादसे की जांच के लिए बने उच्च स्तरीय कमेटी - ETV Bharat Rajasthan News

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटनास्थल का (Morbi bridge collapsed in Gujarat) दौरा किया. सीएम ने हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही गहलोत ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

Gujarat bridge collapsed
Gujarat bridge collapsed
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 8:42 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के (Morbi bridge collapsed in Gujarat) परिजनों से मुलाकात की साथ ही उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने प्रार्थना सभा में भाग लिया और ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने पुल हादसे में घायल हुए लोगों से मोरबी के सिविल हॉस्पिटल में मुलाकात की एवं उनकी कुशलता पता की. इस दौरान गहलोत ने इस हादसे की न्यायिक जांच कराने की मांग की.

सीएम गहलोत ने कहा कि मोरबी की घटना बड़ी लापरवाही का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े (CM Gehlot Meets Victim of Morbi bridge collapse) हादसे की त्वरित जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ितों को उचित मुआवजा मिलने के साथ-साथ लापरवाही के जिम्मेदारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

पढ़ें. मोरबी पुल हादसा: पुल रखरखाव व संचालन करने वाली एजेंसियों के खिलाफ FIR दर्ज, 9 गिरफ्तार

न्यायिक जांच हो : मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान लेने वाला यह घोटाला पूरी तरह (CM Gehlot Visits Morbi) सामने आना चाहिए एवं पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए. गहलोत ने मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी ली. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में लगे बचाव दल के सदस्यों को धन्यवाद दिया.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के (Morbi bridge collapsed in Gujarat) परिजनों से मुलाकात की साथ ही उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने प्रार्थना सभा में भाग लिया और ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने पुल हादसे में घायल हुए लोगों से मोरबी के सिविल हॉस्पिटल में मुलाकात की एवं उनकी कुशलता पता की. इस दौरान गहलोत ने इस हादसे की न्यायिक जांच कराने की मांग की.

सीएम गहलोत ने कहा कि मोरबी की घटना बड़ी लापरवाही का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े (CM Gehlot Meets Victim of Morbi bridge collapse) हादसे की त्वरित जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ितों को उचित मुआवजा मिलने के साथ-साथ लापरवाही के जिम्मेदारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

पढ़ें. मोरबी पुल हादसा: पुल रखरखाव व संचालन करने वाली एजेंसियों के खिलाफ FIR दर्ज, 9 गिरफ्तार

न्यायिक जांच हो : मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान लेने वाला यह घोटाला पूरी तरह (CM Gehlot Visits Morbi) सामने आना चाहिए एवं पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए. गहलोत ने मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की पूरी जानकारी ली. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में लगे बचाव दल के सदस्यों को धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.