ETV Bharat / state

11 दिन से लापता जीएसटी जॉइंट कमिश्नर ऋषिकेश में मिले, पुलिस की टीम लेकर जयपुर रवाना

जयपुर से 11 दिन पहले शादी में जाने की कहकर घर से निकले जीएसटी (स्टेट टैक्स) के जॉइंट कमिश्नर आखिरकार मंगलवार को ऋषिकेश में मिले हैं. जयपुर की महेश नगर थाने की टीम उन्हें लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई है.

GST Joint commissioner missing from 11 days found in Uttarakhand
11 दिन से लापता जीएसटी जॉइंट कमिश्नर ऋषिकेश में मिले, पुलिस की टीम लेकर जयपुर रवाना
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:52 PM IST

जयपुर. 11 दिन से लापता जीएसटी (स्टेट टैक्स) के जॉइंट कमिश्नर संजय गुप्ता का आखिरकार मंगलवार को जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस को सुराग मिल गया. उनके ऋषिकेश में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची. यह टीम अब उन्हें अपने साथ लेकर ऋषिकेश से जयपुर रवाना हो गई है. जो बुधवार को जयपुर पहुंचेगी.

महेश नगर थानाधिकारी सरोज धायल के अनुसार, संजय गुप्ता 17 जून शनिवार को दोपहर में डीडवाना शादी में जाने की कहकर घर से निकले थे. रात को उनकी पत्नी से बात हुई तो उन्होंने डीडवाना पहुंचने की बात बताई. इसके बाद से उनका मोबाइल बंद आ रहा था. अगले दिन भी जब उनका मोबाइल ऑन नहीं हुआ, तो पत्नी ने महेश नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

पढ़ेंः गुमशुदगी की रिपोर्ट में देरी साबित हो रही जानलेवा, जानें कैसे 'इंतजार' पड़ रहा भारी

इसके बाद पुलिस को उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन बस्सी में मिली. जहां एक टीम ने पहुंचकर सर्च किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि संजय गुप्ता के ऋषिकेश में होने की जानकारी मिलने पर थाने की एक टीम वहां पहुंची और जानकारी जुटाई तो वे वहां एक योग शिविर में मिले. इसके बाद पुलिस ने उनकी पत्नी व अन्य परिजनों से बात करवाई. अब पुलिस की टीम उन्हें लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई है.

पढ़ेंः अलवर नगर परिषद आयुक्त लापता, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम...जानें पूरा मामला

मन की शांति के लिए आया थाः पुलिस को संजय गुप्ता ऋषिकेश में मिले तो टीम ने उनसे बिना बताए घर से लापता होने का कारण पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया कि मन की शांति के लिए वे ऋषिकेश में योग शिविर में आए. हालांकि, घर पर बिना बताए आने और मोबाइल बंद करने के सवाल पर वे चुप्पी साध गए. पुलिस का कहना है कि संजय गुप्ता के बिना बताए घर से निकलने और इतने दिन तक लापता रहने की असली वजह उनके जयपुर आने के बाद ही पता चल पाएगी.

जयपुर. 11 दिन से लापता जीएसटी (स्टेट टैक्स) के जॉइंट कमिश्नर संजय गुप्ता का आखिरकार मंगलवार को जयपुर की महेश नगर थाना पुलिस को सुराग मिल गया. उनके ऋषिकेश में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची. यह टीम अब उन्हें अपने साथ लेकर ऋषिकेश से जयपुर रवाना हो गई है. जो बुधवार को जयपुर पहुंचेगी.

महेश नगर थानाधिकारी सरोज धायल के अनुसार, संजय गुप्ता 17 जून शनिवार को दोपहर में डीडवाना शादी में जाने की कहकर घर से निकले थे. रात को उनकी पत्नी से बात हुई तो उन्होंने डीडवाना पहुंचने की बात बताई. इसके बाद से उनका मोबाइल बंद आ रहा था. अगले दिन भी जब उनका मोबाइल ऑन नहीं हुआ, तो पत्नी ने महेश नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

पढ़ेंः गुमशुदगी की रिपोर्ट में देरी साबित हो रही जानलेवा, जानें कैसे 'इंतजार' पड़ रहा भारी

इसके बाद पुलिस को उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन बस्सी में मिली. जहां एक टीम ने पहुंचकर सर्च किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि संजय गुप्ता के ऋषिकेश में होने की जानकारी मिलने पर थाने की एक टीम वहां पहुंची और जानकारी जुटाई तो वे वहां एक योग शिविर में मिले. इसके बाद पुलिस ने उनकी पत्नी व अन्य परिजनों से बात करवाई. अब पुलिस की टीम उन्हें लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई है.

पढ़ेंः अलवर नगर परिषद आयुक्त लापता, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम...जानें पूरा मामला

मन की शांति के लिए आया थाः पुलिस को संजय गुप्ता ऋषिकेश में मिले तो टीम ने उनसे बिना बताए घर से लापता होने का कारण पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया कि मन की शांति के लिए वे ऋषिकेश में योग शिविर में आए. हालांकि, घर पर बिना बताए आने और मोबाइल बंद करने के सवाल पर वे चुप्पी साध गए. पुलिस का कहना है कि संजय गुप्ता के बिना बताए घर से निकलने और इतने दिन तक लापता रहने की असली वजह उनके जयपुर आने के बाद ही पता चल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.