ETV Bharat / entertainment

हाथ में भाला, सामने दुश्मन की सेना, बर्थडे पर साउथ सुपरस्टार लेडी का 'युद्ध का एलान', 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' भी रिलीज - NAYANTHARA BIRTHDAY

नयनतारा के जन्मदिन पर 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' स्ट्रीम पर रिलीज हुआ है. डॉक्यूमेंट्री रिलीज के बाद एक्ट्रेस ने 'युद्ध का एलान' किया है.

Happy Birthday Nayanthara
नयनतारा की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर-'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' (@nayanthara Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 18, 2024, 8:13 AM IST

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार लेडी नयनतारा का आज (18 नवंबर को) जन्मदिन है. जन्मदिन की शुरुआत होते ही नयनतारा ने अपने फैंस को कई सारे सरप्राइज दिए हैं. उन्होंने अपने खास दिन पर अपनी बॉयोग्राफी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' रिलीज किया. साथ ही उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया, जिसकी टाइटल टीजर का खुलासा आज सुबह 10 बजे के बाद होगा. इस पोस्टर को सोशल मीडिया यूजर्स उनके और साउथ स्टार धनुष के बीच हुए विवाद के साथ जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि फैंस नयनातारा की अपकमिंग फिल्म के अपडेट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

नतनतारा ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम दो पोस्ट किए. एक पोस्ट उनके जन्मदिन की शुरुआत होने से कुछ घंटे पहले की है. 17 नवंबर को देर रात को नयनतारा ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिस पर बड़े अक्षरों में 'उसने युद्ध की घोषणा' की लिखा है.

पोस्टर में नयनतारा को साड़ी पहने हाथ में भाला लिए हुए दिखाया गया है. उनके सामने दुश्मन की सेना, जो अपने हाथों में मसाल लेकर खड़े हैं, नजर आ रहे हैं. इस धांसू पोस्टर को साझा करते हुए नयनतारा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'क्रूर लोगों के खिलाफ जंग'.

पोस्टर पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
लेडी सुपरस्टार के पोस्टर साझा करते हुए फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए. उन्होंने पोस्ट स्माइली और फायर इमोजी से कमेंट सेक्शन को भर दिया है. पोस्ट ने कमेंट सेक्शन में उन अटकलों को जन्म दिया है, जब धनुष ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था. कई लोग सोच रहे हैं कि क्या 'बीस्ट्स' धनुष के साथ उनकी लड़ाई के लिए है?

'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' रिलीज
12 बजे रात को नयनतारा के जन्मदिन की शुरुआत होते ही नेटफ्लिक्स ने उन्हें और उनके फैंस को सरप्राइज दिया. मेकर्स ने सुपरस्टार लेकी की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' का पोस्टर शेयर किया है और बताया कि नयनतारा की अनोखी डॉक्यूमेंट्री अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. मेकर्स ने डॉक्यूमेंट्री से नयनतारा और उनके पित विग्नेश के साथ का एक पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'उसके जीवन का प्यार, और जीवन भर की यात्रा. नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल देखें, केवल नेटफ्लिक्स पर'.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार लेडी नयनतारा का आज (18 नवंबर को) जन्मदिन है. जन्मदिन की शुरुआत होते ही नयनतारा ने अपने फैंस को कई सारे सरप्राइज दिए हैं. उन्होंने अपने खास दिन पर अपनी बॉयोग्राफी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' रिलीज किया. साथ ही उन्होंने अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया, जिसकी टाइटल टीजर का खुलासा आज सुबह 10 बजे के बाद होगा. इस पोस्टर को सोशल मीडिया यूजर्स उनके और साउथ स्टार धनुष के बीच हुए विवाद के साथ जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि फैंस नयनातारा की अपकमिंग फिल्म के अपडेट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

नतनतारा ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंस्टाग्राम दो पोस्ट किए. एक पोस्ट उनके जन्मदिन की शुरुआत होने से कुछ घंटे पहले की है. 17 नवंबर को देर रात को नयनतारा ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिस पर बड़े अक्षरों में 'उसने युद्ध की घोषणा' की लिखा है.

पोस्टर में नयनतारा को साड़ी पहने हाथ में भाला लिए हुए दिखाया गया है. उनके सामने दुश्मन की सेना, जो अपने हाथों में मसाल लेकर खड़े हैं, नजर आ रहे हैं. इस धांसू पोस्टर को साझा करते हुए नयनतारा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'क्रूर लोगों के खिलाफ जंग'.

पोस्टर पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
लेडी सुपरस्टार के पोस्टर साझा करते हुए फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए. उन्होंने पोस्ट स्माइली और फायर इमोजी से कमेंट सेक्शन को भर दिया है. पोस्ट ने कमेंट सेक्शन में उन अटकलों को जन्म दिया है, जब धनुष ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था. कई लोग सोच रहे हैं कि क्या 'बीस्ट्स' धनुष के साथ उनकी लड़ाई के लिए है?

'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' रिलीज
12 बजे रात को नयनतारा के जन्मदिन की शुरुआत होते ही नेटफ्लिक्स ने उन्हें और उनके फैंस को सरप्राइज दिया. मेकर्स ने सुपरस्टार लेकी की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' का पोस्टर शेयर किया है और बताया कि नयनतारा की अनोखी डॉक्यूमेंट्री अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. मेकर्स ने डॉक्यूमेंट्री से नयनतारा और उनके पित विग्नेश के साथ का एक पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'उसके जीवन का प्यार, और जीवन भर की यात्रा. नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल देखें, केवल नेटफ्लिक्स पर'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.