जयपुर: राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अब कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार ने 15 दिन का लॉकडाउन लगाया है. बॉर्डर पर कोरोना जांच, वाहनों की चेकिंग, वाहनों की आवाजाही और कोविड गाइडलाइन को लेकर ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया.
पंजाब- हरियाणा बॉर्डर
हनुमानगढ़ के संगरिया से हरियाणा-पंजाब की सीमा लगती है. चौटाला-रतनपुरा बाईपास यानी हरियाणा की सीमा और मालरामपुरा यानी पंजाब की सीमा पर विभिन्न विभागों के संयुक्तकर्मी नजर आए.
⦁ पुलिस, शिक्षक, NCC, स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती
⦁ चेक पोस्ट पर तैनात की गई टीम
⦁ वाहनों की जांच कर गाइडलाइंस के अनुसार कार्रवाई
⦁ बाहरी राज्यों से आने वालों का एड्रेस नोट कर रहे
⦁ आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी चेक की जा रही
⦁ एक जिले से दूसरे जिले में जाने-आने वालों की कोई खास जांच-पड़ताल नहीं
गुजरात बॉर्डर
सिरोही जिला गुजरात सीमा से सटा हुआ है. यहां मावल और मंडार बॉर्डर पर राजस्थान सीमा में प्रवेश करने वालों को बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिनके पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उनका पता लिखा जा रहा है ताकि उन्हें 15 दिन के लिए होम आइसोलेट किया जा सके.
⦁ सीमा पर विशेष निगरानी रख रही पुलिस
⦁ चिकित्सा विभाग, प्रशासन की टीम तैनात
⦁ 8 सदस्यीय टीम 3 शिफ्ट में तैनात की गई
⦁ 8 -8 घंटे की ड्यूटी कर रही टीम
⦁ हर वाहन को रोककर जांच कर रही पुलिस
⦁ हर किसी से RTPCR रिपोर्ट मांगी जा रही
⦁ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर एड्रेस नोट कर रहे
⦁ 15 दिन के लिए होम आइसोलेट किया जाएगा
एमपी-यूपी बॉर्डर
धौलपुर जिले से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा लगती है. मध्यप्रदेश के मुरैना जिला बॉर्डर और उत्तरप्रदेश के आगरा बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
⦁ आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.
⦁ बड़ी तादाद में आरएसी और पुलिस के जवान तैनात
⦁ गृह विभाग के आदेशों की पालना में पुलिस मुस्तैद
⦁ धौलपुर, बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा में निगरानी
⦁ बसेड़ी बसई नवाब, सैपऊ, मनियां पर भी नजर
⦁ मांगरोल में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
यूपी बॉर्डर
भरतपुर से उत्तरप्रदेश की सीमा लगती है. यहां ऊंचा नगला बॉर्डर पर लापरवाही नजर आई.
⦁ बॉर्डर पर वाहनों की जांच में लापरवाही
⦁ पुलिस-प्रशासन का कोई कर्मचारी तैनात नहीं दिखा.
⦁ 6 किलोमीटर पहले भरतपुर की तरफ चेक पोस्ट
⦁ चेक पोस्ट पर भी सिर्फ औपचारिकता निभा रहे
⦁ वाहन चालकों की सिर्फ एंट्री
⦁ कोरोना रिपोर्ट भी चेक नहीं कर रहे
कहीं सख्ती, कहीं नरमी
बहरहाल लॉकडाउन के पहले दिन राजस्थान से सटी दूसरे प्रदेश की सीमाओं पर कहीं सख्ती तो कहीं ढिलाई नजर आई, लेकिन कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और ज्यादा गंभीरता बरतने की जरूरत है.