ETV Bharat / state

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में  कक्षा 6 से 12वीं तक लागू होगा NCERT का सिलेबस

प्रदेश में पाठ्यक्रम पर हुए बवाल के बाद अब राज्य सरकार ने एनसीआरटी सिलेबस को स्टैण्डर्ड मापदंड मानते हुए आगामी सत्र 2020-21 से कक्षा 6 से 12 तक एनसीआरटी सिलेबस लागू करने की घोषणा की है.

rajasthan education news, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:30 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पाठ्यक्रम पर हुए बवाल के बाद अब राज्य सरकार ने एनसीआरटी सिलेबस को स्टैण्डर्ड मापदंड मानते हुए आगामी सत्र 2020-21 से कक्षा 6 से 12 तक एनसीआरटी सिलेबस लागू करने की घोषणा की है. बुधवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पाठ्यक्रम में होने जा रहे बदलाव को कई मुख्य बातें रखी.

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में NCERT सिलेबस

डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा कि सत्र 2020-21 से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में एनसीआरटी की हिंदी और अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें लागू की जाएगी. वहीं कक्षा 10 और 12 में सत्र 2020-21 में वर्तमान पाठ्यक्रम ही लागू रहेगा लेकिन सत्र 2021-22 से कक्षा 10 और 12 में भी एनसीआरटी पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा.

भाजपा की योजनाओं की चार किताबों को किया बैन
प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए कक्षा 9 से 12 तक समाज उपयोगी योजनाओं के नाम से किताबें चला रखी थी. अब कांग्रेस सरकार ने इन किताबों को बंद कर दिया है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए इन किताबों को चलाया था. जिनकी ना तो परीक्षा होती थी और ना ही नंबर जुड़ते थे. उन चार किताबों में भाजपा सरकार की जल स्वालंबन, भामाशाह योजना, स्वछता अभियान जैसी कई योजनाएं थी जो सिर्फ अपने फायदे के लिए चलाई जा रही थी.

पढ़ें: मोटर व्हीकल एक्ट व्यवहारिक नहीं, इस पर पुनर्विचार करे मोदी सरकार : डिप्टी सीएम

कक्षा 9 से 12 में ये चार किताबे होंगी शामिल-
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कक्षा 9 से 12 में चार किताबों को जोड़ने की बात कही. कक्षा 9 में राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परंपरा, कक्षा 10 में राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति, कक्षा 11 में आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत, भाग प्रथम और कक्षा 12 में आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत, भाग द्वितीय को शामिल किया जाएगा.

हालांकि अभी ये तय नहीं किया गया है कि इन किताबों की परीक्षा होगी भी या नहीं या मार्क्स भी जुड़ेंगे या नहीं. इसको लेकर मंत्री ने कहा कि मार्क्स जुड़ने को लेकर विभागीय स्तर पर समीक्षा की जाएगी. मंत्री डोटासरा ने कहा कि ये चार किताबे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में बहुत उपयोगी होगी. जो कि उन्हे आरएसएस की विचारधारा की तरफ नहीं बल्कि आरएएस की विचारधारा की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

जयपुर. प्रदेश में पाठ्यक्रम पर हुए बवाल के बाद अब राज्य सरकार ने एनसीआरटी सिलेबस को स्टैण्डर्ड मापदंड मानते हुए आगामी सत्र 2020-21 से कक्षा 6 से 12 तक एनसीआरटी सिलेबस लागू करने की घोषणा की है. बुधवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने पाठ्यक्रम में होने जा रहे बदलाव को कई मुख्य बातें रखी.

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में NCERT सिलेबस

डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा कि सत्र 2020-21 से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में एनसीआरटी की हिंदी और अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें लागू की जाएगी. वहीं कक्षा 10 और 12 में सत्र 2020-21 में वर्तमान पाठ्यक्रम ही लागू रहेगा लेकिन सत्र 2021-22 से कक्षा 10 और 12 में भी एनसीआरटी पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा.

भाजपा की योजनाओं की चार किताबों को किया बैन
प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए कक्षा 9 से 12 तक समाज उपयोगी योजनाओं के नाम से किताबें चला रखी थी. अब कांग्रेस सरकार ने इन किताबों को बंद कर दिया है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजनीतिक फायदे के लिए इन किताबों को चलाया था. जिनकी ना तो परीक्षा होती थी और ना ही नंबर जुड़ते थे. उन चार किताबों में भाजपा सरकार की जल स्वालंबन, भामाशाह योजना, स्वछता अभियान जैसी कई योजनाएं थी जो सिर्फ अपने फायदे के लिए चलाई जा रही थी.

पढ़ें: मोटर व्हीकल एक्ट व्यवहारिक नहीं, इस पर पुनर्विचार करे मोदी सरकार : डिप्टी सीएम

कक्षा 9 से 12 में ये चार किताबे होंगी शामिल-
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कक्षा 9 से 12 में चार किताबों को जोड़ने की बात कही. कक्षा 9 में राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परंपरा, कक्षा 10 में राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति, कक्षा 11 में आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत, भाग प्रथम और कक्षा 12 में आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत, भाग द्वितीय को शामिल किया जाएगा.

हालांकि अभी ये तय नहीं किया गया है कि इन किताबों की परीक्षा होगी भी या नहीं या मार्क्स भी जुड़ेंगे या नहीं. इसको लेकर मंत्री ने कहा कि मार्क्स जुड़ने को लेकर विभागीय स्तर पर समीक्षा की जाएगी. मंत्री डोटासरा ने कहा कि ये चार किताबे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में बहुत उपयोगी होगी. जो कि उन्हे आरएसएस की विचारधारा की तरफ नहीं बल्कि आरएएस की विचारधारा की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.

Intro:जयपुर- प्रदेश में पाठ्यक्रम पर हुए बवाल के बाद अब राज्य सरकार ने एनसीआरटी सिलेबस को स्टैण्डर्ड मापदंड मानते हुए आगामी सत्र 2020-21 से कक्षा 6 से 12 तक एनसीआरटी सिलेबस लागू करने की घोषणा की है। आज इंदिरा गांधी पंचायती राज में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए कहा कि सत्र 2020- 21 से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में एनसीआरटी की हिंदी और अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें लागू की जाएगी वही कक्षा 10 और 12 में सत्र 2020-21 में वर्तमान पाठ्यक्रम ही लागू रहेगा लेकिन सत्र 2021-22 से कक्षा 10 और 12 में भी एनसीआरटी पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।


Body:भाजपा की योजनाओं की चार किताबों को किया बैन
प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए कक्षा 9 से 12 तक समाज उपयोगी योजनाओं के नाम से किताबें चला रखी थी। अब कांग्रेस सरकार ने इन किताबों को बंद कर दिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राजनीति उपयोग से इन किताबों को चलाया था जिनकी ना तो परीक्षा होती थी और ना ही नंबर जुड़ते थे। उन चार किताबों में भाजपा सरकार की जल स्वालंबन, भामाशाह योजना, स्वछता अभियान जैसी कई योजनाएं थी जो सिर्फ अपने फायदे के लिए चलाई जा रही थी।

कक्षा 9 से 12 में ये चार किताबे होंगी शामिल
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कक्षा 9 से 12 में चार किताबों को जोड़ने की बात कही। कक्षा 9 में राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन एवं शौर्य परंपरा, कक्षा 10 में राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति, कक्षा 11 में आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत,भाग प्रथम और कक्षा 12 में आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत, भाग द्वितीय को किया जाएगा शामिल। हलांकि अभी ये तय नहीं किया गया है कि इन किताबों की परीक्षा होगी भी या नहीं या मार्क्स भी जुड़ेंगे या नहीं। इसको लेकर मंत्री ने कहा कि मार्क्स जुड़ने को लेकर विभागीय स्तर पर समीक्षा की जाएगी। मंत्री डोटासरा ने कहा कि ये चार किताबे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में बहुत उपयोगी होगी। मंत्री ने बीजेपी और आरएसएस पर बोलते हुए कहा कि इन किताबों में आरएसएस की विचारधारा को ना पढ़ाकर आरएएस, आइएएस परीक्षा का पढाया जाएगा।

बाईट- गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा राज्य मंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.