कोटपूतली (जयपुर). कस्बे के राजकीय जनाना अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के रूप में क्रमोन्नत हुआ है. इसकी विभागीय स्वीकृति जारी होने के साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.
राजकीय सरदार जनाना अस्पताल कोटपूतली कस्बे का सबसे पुराना अस्पताल है. लेकिन यहां व्यवस्थाएं दोयम दर्जे की रही हैं. जिससे यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अस्पताल को क्रमोन्नत करने की मांग लंबे समय से हो रही थी. इस पर राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने जनाना अस्पताल को सीएचसी के रूप में क्रमोन्नत करा दिया.
यह भी पढ़ें- RUHS अस्पताल में ऑक्सीजन से मौत के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश
प्रभारी चिकित्सक डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि सीएचसी की सुविधाएं मिलने के बाद यहां 30 बेड पर मरीजों का इलाज हो सकेगा. जिससे राजकीय बीडीएम अस्पताल का भार भी कम होगा. सीएचसी पर 4 स्पेशलिस्ट चिकित्सक, 2 एएमओ के पद होंगे. साथ ही कई नर्सिंगकर्मी सहित 4 लैब टेक्नीशियन यहां कार्यरत रहेंगे. जिससे यहां बेहतर इलाज की सुविधा आमजन को मिल सकेंगी.