जयपुर. प्रदेश में आमजन को बेहतर इलाज मुहैया करवाने के लिए सरकार निशुल्क दवा योजना का दायरा बढ़ाएगी. जिसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं. वहीं मेडिकल कॉलेजों में भी निशुल्क जांच योजना में बढ़ोतरी की जाएगी.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने आज सचिवालय में निशुल्क दवा और निशुल्क जांच योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत है. प्रदेश में निशुल्क जांच योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा. फिलहाल बात करें तो मेडिकल कॉलेजों और इनसे संबंधित अस्पतालों में 70 जांचे मुक्त की जा रही है, लेकिन अब इसका दायरा 90 कर दिया गया है.
वहीं जिला अस्पतालों में इसे 56 से बढ़ाकर 71 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 37 से बढ़ाकर 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 15 से बढ़ाकर 36 से और उप स्वास्थ्य केंद्रों में पांच निशुल्क जांच बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है. वहीं मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों साथ ही जिला में समकक्ष अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों किस सिटी स्कैन अब निशुल्क की जाएगी. आवश्यक दवा सूची में होगा इजाफा.
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत है. अब कैंसर की 11 दवाओं के साथ ही किडनी. हार्ट सहित अन्य गंभीर बीमारियों में काम आने वाली 42 दवाओं को भी अब निशुल्क दवा योजना के तहत है. शामिल किया जाएगा. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह भी बताया कि प्रदेश में जल्द ही 156 अन्य दवा वितरण केंद्र भी सरकार खोलेगी.