चौमू (जयपुर). राजधानी जयपुर के चौमू कस्बे में शनिवार को विषाक्त खाने से हुई 3 गायों की मौत के मामले में गौरक्षक सोमवार को एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे. गौरक्षकों का आरोप है कि वहां एसडीएम ने उनसे दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद गौरक्षकों ने SDM कार्यालय के बार जमकर नारेबाजी की.
मामले को लेकर चौमू विधायक रामलाल शर्मा का कहना है कि एसडीएम का रवैया ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गौरक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, इसको लेकर उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी.
पढ़ें- भरतपुर: कामां में गोवंशों को कराया मुक्त, 2 गो तस्कर भी गिरफ्तार
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, गौरक्षकों ने इस पूरे मामले को लेकर संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा और जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को भी SDM हिम्मत सिंह के खिलाफ शिकायत पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. जानकारी के अनुसार थानाधिकारी हेमराज सिंह और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता ने जहां गायों की मौत हुई है, उस इलाके में सफाई करवाई है.