जयपुर. जयपुर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव स्थिर रहे और चांदी के भाव में बढ़ोतरी (Gold and Silver Price Today) देखने को मिली. सोने के भाव 50,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहे. वहीं, चांदी के भाव में 250 रुपए प्रति किलो का उछाल देखने को मिला. जयपुर सर्राफा बाजार (Jaipur Sarafa market) में बुधवार को सोने की कीमत 50,950 रुपये प्रति दस ग्राम (Gold Price in Rajasthan) थी. गुरुवार को सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और सोने की कीमत 50,950 रुपए प्रति दस ग्राम ही रही.
सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 58,000 रुपए प्रति किलो (Silver Price in Rajasthan) थी. यह चांदी की कीमत गुरुवार को 58,250 रुपए प्रति किलो रही. इस तरह चांदी 250 रुपए प्रति किलो महंगी हुई. जयपुर सर्राफा बाजार में गुरुवार को 22 कैरट सोने की कीमत 48,700 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 41,500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 32,500 रुपए प्रति दस ग्राम रही.
पढ़ें- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 484 अंक टूटा, निफ्टी में 137.95 अंक फिसला
ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान : 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड (Gold Rate of 24 Carat) की ज्वेलरी नहीं बनती है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं, अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.