जयपुर. केंद्र सरकार के बजट पेश होने के बाद गुरुवार को सोना अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन आज यानि शुक्रवार को सोने के दाम 600 रुपए प्रति 10 ग्राम टूट गए. साथ ही चांदी भी 1300 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई. जयपुर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 60,150 रुपए प्रति दस ग्राम थी. शुक्रवार को सोने की कीमत घट गई और सोने के दाम 59,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए.
सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 73,200 रुपए प्रति किलो थी जो शुक्रवार को घटकर 71,900 रुपए प्रति किलो हो गई. इस तरह चांदी के भाव में 1300 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को 22 कैरट सोने की कीमत 56,300 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 49,300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 40,300 रुपए प्रति दस ग्राम रही.
पढ़ें- Share Market Update : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 480 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में 118 अंक की तेजी
बता दें, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने बुधवार को अपना बजट पेश किया था. इस बजट का असर सोना-चांदी के भाव में भी देखने को मिला. बुधवार को भी सोने और चांदी के दामों में वृद्धि देखने को मिली थी. गुरुवार को भी सोने और चांदी के दामों में वृद्धि हुई और सोना अब तक के अपने रिकॉर्ड स्तर 60,150 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. चांदी भी 73 हजार के पार पहुंच गई थी. पिछले कई दिनों से सोने के दामों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही थी और सर्राफा व्यापारियों ने भी सोने के 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने की संभावना जताई थी.