जयपुर. जयपुर के आमेर कुंडा स्थित CISF में तैनात एक जवान ने अपनी प्रेमिका को शादी से इनकार करना प्रेमिका की मौत का कारण बन गया. सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. पुलिस ने शव को आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां से पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक आमेर के CISF ग्राउंड पर सेना भर्ती चल रही है. एक युवती सीआईएसफ बटालियन के गेट पर पहुंची और सीआईएसएफ के जवान से मिलने की बात कही इस पर मौके पर तैनात आर्मी और सीआईएसएफ के जवानों ने उसे गेट पर ही रोक लिया और जिस जवान से मिलने आई थी उसे गेट पर बुलाया गया. इस दौरान युवती ने सीआईएसएफ जवान से शादी करने की बात कही लेकिन जवान ने इंकार कर दिया.
युवती रोते हुए बाहर निकली और विषाक्त पदार्थ खाकर वापस पहुंची. इस दौरान उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में पहुंचाया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जवान और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती अपने घर परिवार से दूर शादी के लिए पहुंची थी लेकिन उसने जाति को लेकर आने वाली पारिवारिक परेशानियों को हवाला देते हुए मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: स्पीकर ने मदन दिलावर को 7 दिन के लिए सदन से निष्कासित किया, भाजपा विधायकों का जबरदस्त हंगामा
युवती के पिता की ओर से आमेर थाने में दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया गया है. CISF जवान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.