जयपुर. राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में एक परिचित द्वारा 30 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर 1 साल तक देह शोषण कर 1.50 लाख रुपए ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने बुधवार देर रात रामनगरिया थाने में अपने परिचित के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया (Rape accused blackmailed girl in Jaipur) है.
रामनगरिया थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि दिसंबर 2021 में पीड़िता से मिलने उसका परिचित उसके घर पर आया. जहां परिचित ने पीड़िता को घर में अकेला पाकर नशीला पेय पदार्थ पिला. उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए. पीड़िता ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया, तो आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दी.
पढ़ें: जोधपुरः आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा देह शोषण, मामला दर्ज
अश्लील फोटो-वीडियो डिलीट करने के नाम पर ठगे 1.50 लाख: इसके बाद आरोपी लगातार 1 साल तक पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसका देह शोषण करता रहा. साथ ही पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट करने के नाम पर आरोपी ने पीड़िता से 1.50 लाख रुपए भी ठग लिए. इसके बाद भी आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो अपने मोबाइल से डिलीट नहीं किए और लगातार पीड़िता का देह शोषण करना जारी रखा. आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने अपनी परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. इसके बाद परिवार के सदस्य पीड़िता को बुधवार देर रात रामनगरिया थाने लेकर पहुंचे और परिचित के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया.