ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की मदद के लिए मासूम ने चाकसू विधायक को दी जन्मदिन पर मिले उपहार की राशि

जयपुर के चाकसू में जरूरतमंदों की मदद के लिए विधायक की ओर से संचालित 'आपणी रसोई' में एक बच्ची ने अपने जन्मदिन पर मिले उपहार के राशी को सहयोग के लिए दे दिया. वहीं इस रसोई में क्षेत्र की महिलाएं भी अपना सहयोग देकर जरूरतमंदो की मदद कर रही हैं.

चाकसू में आपणी रसोई, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, apni rasoi in chakshu
बच्ची ने विधायक को दी जन्मदिन पर मिले उपहार की राशि
author img

By

Published : May 10, 2020, 6:29 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू में एक नन्ही बच्ची ने अपने जन्मदिन पर मिली उपहार की राशि को जरूरतमंदों की सहायता के लिए विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को सौंपकर अनूठी मिशाल पेश की है. कस्बा निवासी व्यापारी रमन खंडेलवाल की बेटी जिया ने अपने जन्मदिन पर उपहार में मिली 3 हजार रुपए की राशि को विधायक की ओर से जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रह 'आपणी रसोई' में देकर लोगों से भी सहायता करने की अपील की है.

बता दें कि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी लॉकडाउन के दौरान 'आपणी रसोई' संचालित करवा रहे हैं. जहां से रोजाना दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. इसमें कई भामाशाहाओं ने स्वयं आगे आकर सहयोग प्रदान किया हैं.

चाकसू में आपणी रसोई, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, apni rasoi in chakshu
'आपणी रसोई' में महिलाएं कर रही मदद

ये पढ़ें: मदर्स डे स्पेशल: बच्चे की पहली गुरु होती है 'मां'

विधायक सोलंकी ने बताया कि कोरोना संकट काल की जंग में प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है. साथ ही सभी दानवीर, भामाशाह जरूरतमंदों की सेवा में जुटे है. विधायक ने सभी का दिल से आभार प्रकट किया. साथ ही नन्ही बच्ची की जरूतमन्दों के लिए सहयोगी भावना को देखकर गदगद हो गये. इस राशि को गरीब और जरूरतमंद बच्चों में बिस्किट चॉकलेट बांटने के लिए बालिका को प्रेरित किया.

जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही 'आपणी रसोई'

चाकसू में जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने में सबकी रसोई विशेष भूमिका निभा रही है. आपदा की इस घड़ी में कोई भूखा ना रहे इसको ध्यान में रखते हुए विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की प्रेरणा से महिलाओं ने रसोई का शुभारंभ किया.

रसोई का शुभारंभ करते हुए विधायक सोलंकी की धर्मपत्नी और प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनिता सोलंकी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से ही चाकसू में आपणी रसोई चल रही है. जिससे जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. संकट की इस घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत पहुंचे इसके लिए अब महिलाओ ने भी मोर्चा संभाला हैं.

ये पढ़ें: गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश

महिलाओं की रसोई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और क्षेत्र की अन्य महिलाएं अपना योगदान दे रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक खाना पहुंच सके. नारी शक्ति का यह सहयोग और समर्पण एक मिसाल बन गया है. अनिता सोलंकी ने कहा कि महिलाएं इस रसोई में आकर सहयोग करें ये जरूरी नहीं है, वह घर से भी खाना बनाकर जरूरतमंदों को पहुंचा सकती है.

चाकसू (जयपुर). चाकसू में एक नन्ही बच्ची ने अपने जन्मदिन पर मिली उपहार की राशि को जरूरतमंदों की सहायता के लिए विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को सौंपकर अनूठी मिशाल पेश की है. कस्बा निवासी व्यापारी रमन खंडेलवाल की बेटी जिया ने अपने जन्मदिन पर उपहार में मिली 3 हजार रुपए की राशि को विधायक की ओर से जरूरतमंदों के लिए चलाए जा रह 'आपणी रसोई' में देकर लोगों से भी सहायता करने की अपील की है.

बता दें कि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी लॉकडाउन के दौरान 'आपणी रसोई' संचालित करवा रहे हैं. जहां से रोजाना दिहाड़ी मजदूरों और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. इसमें कई भामाशाहाओं ने स्वयं आगे आकर सहयोग प्रदान किया हैं.

चाकसू में आपणी रसोई, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, apni rasoi in chakshu
'आपणी रसोई' में महिलाएं कर रही मदद

ये पढ़ें: मदर्स डे स्पेशल: बच्चे की पहली गुरु होती है 'मां'

विधायक सोलंकी ने बताया कि कोरोना संकट काल की जंग में प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है. साथ ही सभी दानवीर, भामाशाह जरूरतमंदों की सेवा में जुटे है. विधायक ने सभी का दिल से आभार प्रकट किया. साथ ही नन्ही बच्ची की जरूतमन्दों के लिए सहयोगी भावना को देखकर गदगद हो गये. इस राशि को गरीब और जरूरतमंद बच्चों में बिस्किट चॉकलेट बांटने के लिए बालिका को प्रेरित किया.

जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही 'आपणी रसोई'

चाकसू में जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने में सबकी रसोई विशेष भूमिका निभा रही है. आपदा की इस घड़ी में कोई भूखा ना रहे इसको ध्यान में रखते हुए विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की प्रेरणा से महिलाओं ने रसोई का शुभारंभ किया.

रसोई का शुभारंभ करते हुए विधायक सोलंकी की धर्मपत्नी और प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनिता सोलंकी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से ही चाकसू में आपणी रसोई चल रही है. जिससे जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. संकट की इस घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत पहुंचे इसके लिए अब महिलाओ ने भी मोर्चा संभाला हैं.

ये पढ़ें: गहलोत सरकार ने वापस लिया शिक्षकों के मुख्यालय पर उपस्थिति होने का आदेश

महिलाओं की रसोई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और क्षेत्र की अन्य महिलाएं अपना योगदान दे रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक खाना पहुंच सके. नारी शक्ति का यह सहयोग और समर्पण एक मिसाल बन गया है. अनिता सोलंकी ने कहा कि महिलाएं इस रसोई में आकर सहयोग करें ये जरूरी नहीं है, वह घर से भी खाना बनाकर जरूरतमंदों को पहुंचा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.