ETV Bharat / state

कार से कुचलकर युवती की हत्या, एक युवक गंभीर घायल, आरोपी फरार - कार चढ़ाने से एक युवती की मौत

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार चढ़ाने से एक युवती की मौत हो गई. आरोपी फरार है. घटना से पहले एक युवक और युवती होटल के बाहर खड़े थे. इसी बीच एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी.

girl crushed by car in Jaipur
कार चढ़ाकर युवती की हत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 9:27 PM IST

कार चढ़ाने से एक युवती की मौत

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में युवती पर कार चढ़ाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधार मार्ग की बताई जा रही है, जहां पर युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल के बाहर निकली थी. इस दौरान दूसरे कपल के साथ झगड़ा हुआ. झगड़ा ज्यादा बढ़ाने के बाद युवक ने दोनों युवक-युवती पर कार चढ़ा दी, जिससे युवती उमा सुथार की मौत हो गई. वहीं युवक राजकुमार गंभीर घायल हो गया. कार चढ़ने वाले युवक का नाम मंगेश बताया जा रहा है.

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलबीर सिंह के मुताबिक मंगलवार को जवाहर सर्किल के पास एक युवक और युवती होटल के बाहर खड़े थे. इस दौरान दूसरे युवक ने दोनों पर कार चढ़ा कर गंभीर घायल कर दिया. घायल अवस्था में युवक और युवती को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक का गंभीर हालत में इलाज जारी है. मृतक युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली थी. जयपुर में रहकर इवेंट का काम करती थी. वहीं घायल युवक राजकुमार भी इवेंट का काम करता है.

पढ़ें: जयपुर में पार्किंग विवाद के बाद कार चढ़ाकर कर दी थी हत्या... आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी मंगेश अरोड़ा ने पहले गाड़ी से बेस बॉल का बल्ला निकालकर मृतक युवती और उसके दोस्त राजकुमार पर हमला करने की कोशिश की थी. इसके बाद आरोपी मंगेश ने अपनी कर से टक्कर मारकर दोनों को उड़ा दिया. युवती की मौत हो गई और युवक को चोटें आई हैं. पीड़ित घायल युवक के मुताबिक आरोपी शराब पिया हुआ था. मृतक युवती की तरफ कमेंट पास कर रहा था और गलत निगाहों से देख रहा था. इस बात को लेकर बहस हो गई. पुलिस ने मंगलवार को धारा 302, 307 के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस पर कार चढ़ाने का किया प्रयास...चार आरोपी गिरफ्तार

युवती अपने बॉयफ्रेंड राजकुमार के साथ जवाहर सर्किल इलाके में आई थी, दोनों के साथ दूसरे युवक-युवती भी थे. दोनों कपल्स के बीच गिरधार मार्ग पर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान कार में बैठे अन्य युवक-युवती ने राजकुमार और उमा सुथार पर गाड़ी चढ़ा दी थी. घटना में गंभीर रूप से घायल उमा और राजकुमार को फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने उमा सुथार को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजकुमार का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना को अंजाम देने वाले युवक-युवती मौके से फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें: ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का मामला: आरोपी चालक की हुई पहचान, मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक-युवती भी इवेंट का काम करते हैं. चारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना को अंजाम देने वाले युवक का नाम मंगेश बताया जा रहा है. मृतक युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के जयपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कार चढ़ाने से एक युवती की मौत

जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में युवती पर कार चढ़ाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधार मार्ग की बताई जा रही है, जहां पर युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल के बाहर निकली थी. इस दौरान दूसरे कपल के साथ झगड़ा हुआ. झगड़ा ज्यादा बढ़ाने के बाद युवक ने दोनों युवक-युवती पर कार चढ़ा दी, जिससे युवती उमा सुथार की मौत हो गई. वहीं युवक राजकुमार गंभीर घायल हो गया. कार चढ़ने वाले युवक का नाम मंगेश बताया जा रहा है.

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलबीर सिंह के मुताबिक मंगलवार को जवाहर सर्किल के पास एक युवक और युवती होटल के बाहर खड़े थे. इस दौरान दूसरे युवक ने दोनों पर कार चढ़ा कर गंभीर घायल कर दिया. घायल अवस्था में युवक और युवती को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक का गंभीर हालत में इलाज जारी है. मृतक युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली थी. जयपुर में रहकर इवेंट का काम करती थी. वहीं घायल युवक राजकुमार भी इवेंट का काम करता है.

पढ़ें: जयपुर में पार्किंग विवाद के बाद कार चढ़ाकर कर दी थी हत्या... आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा

जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी मंगेश अरोड़ा ने पहले गाड़ी से बेस बॉल का बल्ला निकालकर मृतक युवती और उसके दोस्त राजकुमार पर हमला करने की कोशिश की थी. इसके बाद आरोपी मंगेश ने अपनी कर से टक्कर मारकर दोनों को उड़ा दिया. युवती की मौत हो गई और युवक को चोटें आई हैं. पीड़ित घायल युवक के मुताबिक आरोपी शराब पिया हुआ था. मृतक युवती की तरफ कमेंट पास कर रहा था और गलत निगाहों से देख रहा था. इस बात को लेकर बहस हो गई. पुलिस ने मंगलवार को धारा 302, 307 के तहत मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस पर कार चढ़ाने का किया प्रयास...चार आरोपी गिरफ्तार

युवती अपने बॉयफ्रेंड राजकुमार के साथ जवाहर सर्किल इलाके में आई थी, दोनों के साथ दूसरे युवक-युवती भी थे. दोनों कपल्स के बीच गिरधार मार्ग पर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान कार में बैठे अन्य युवक-युवती ने राजकुमार और उमा सुथार पर गाड़ी चढ़ा दी थी. घटना में गंभीर रूप से घायल उमा और राजकुमार को फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान डॉक्टर ने उमा सुथार को मृत घोषित कर दिया. वहीं राजकुमार का इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना को अंजाम देने वाले युवक-युवती मौके से फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें: ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का मामला: आरोपी चालक की हुई पहचान, मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक-युवती भी इवेंट का काम करते हैं. चारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना को अंजाम देने वाले युवक का नाम मंगेश बताया जा रहा है. मृतक युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के जयपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 26, 2023, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.