ETV Bharat / state

जयपुर में आयोजित घूमर- 2020 कार्यक्रम में छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति - Rajasthan news

जयपुर के चाकसू में सोमवार को घूमर 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी.

जयपुर घूमर कार्यक्रम,  Jaipur news
चाकसू में घूमर 2020 का आयोजन
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:27 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू के गणगोरी मैदान में सोमवार को घूमर 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चाकसू ब्लॉक स्तरीय सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी. साथ ही कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थानी पोशाक में घूमर पर आधारित कई नृत्य किए.

चाकसू में घूमर 2020 का आयोजन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी मौजूद रहे. इस मौके पर सोलंकी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया. साथ ही कहा कि छात्र-छात्राओं को खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ-चढ़कर भाग लेना चाहिए. इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करना चाहिए.

पढ़ेंःसदन में 'निरोगी राजस्थान नीति' पर चर्चा के दौरान कटारिया ने दिए कई अहम सुझाव

वहीं कार्यक्रम के बाद सभी विजेताओं को ट्रॉफी और विधायक द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 51 सौ रुपये और तृतीय को 21 सौ रुपये और ट्रॉफी साहित विजेताओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विधायक की तरफ से 21-21 सौ रुपये नकद पुरस्कार भी दिया गया. इस मौके पर एसडीएम ओपी साहरण, सीबीईओ जोधाराम रैगर, पालिकाध्यक्ष अनिता गुर्जर, बीडीओ बृजेन्द्र कुमार धाकड़, ईओ नगरपालिका ब्रजेश गोयल, किसान नेता हरिनारायण चौधरी, पूर्व प्रधान बोदीलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

चाकसू (जयपुर). चाकसू के गणगोरी मैदान में सोमवार को घूमर 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चाकसू ब्लॉक स्तरीय सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति दी. साथ ही कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थानी पोशाक में घूमर पर आधारित कई नृत्य किए.

चाकसू में घूमर 2020 का आयोजन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी मौजूद रहे. इस मौके पर सोलंकी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया. साथ ही कहा कि छात्र-छात्राओं को खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ-चढ़कर भाग लेना चाहिए. इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करना चाहिए.

पढ़ेंःसदन में 'निरोगी राजस्थान नीति' पर चर्चा के दौरान कटारिया ने दिए कई अहम सुझाव

वहीं कार्यक्रम के बाद सभी विजेताओं को ट्रॉफी और विधायक द्वारा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 51 सौ रुपये और तृतीय को 21 सौ रुपये और ट्रॉफी साहित विजेताओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विधायक की तरफ से 21-21 सौ रुपये नकद पुरस्कार भी दिया गया. इस मौके पर एसडीएम ओपी साहरण, सीबीईओ जोधाराम रैगर, पालिकाध्यक्ष अनिता गुर्जर, बीडीओ बृजेन्द्र कुमार धाकड़, ईओ नगरपालिका ब्रजेश गोयल, किसान नेता हरिनारायण चौधरी, पूर्व प्रधान बोदीलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.