जयपुर. जिले में जिला परिषद की साधारण बैठक नहीं होने के कारण जिले के बहुत से गांवो के विकास कार्य रुके हुए हैं. लोगों को आधारभूत सुविधाओं पानी, बिजली और सड़क से सम्बन्धित परेशानी हो रही हैं. साधारण सभा की यह बैठक आखिरी बैठक मानी जा रही है. इसके बाद निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जाएगी. जिसके बाद जनवरी-फरवरी में पंचायतों के चुनाव भी होने है.
इस दौरान जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने कहा कि काफी दिनों बाद साधारण सभा की बैठक हो रही है. इससे पहले 19 फरवरी को यह बैठक हुई थी उन्होंने कहा कि इस बैठक में विकास कार्य के कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. राज्य सरकार ने जो भी योजनाओ की घोषणा की है, उनकी क्रियांवति जल्द-से-जल्द हो इस पर भी चर्चा की जाएगी. इस बैठक में शिक्षा, परिवहन, सड़क और पानी के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस बार विधानसभा और संसद सत्र चलने के कारण साधारण सभा का आयोजन काफी लेट किया जा रहा है.
पढ़े- जयपुर: बीसलपुर बांध के जल स्तर ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड
उन्होंने मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग के बिल पास करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग के चलते अराजकता का माहौल बना हुआ था. भाजपा पार्षदों द्वारा हंगामा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे विपक्ष की भूमिका में है और हंगामा करना उनका नैतिक धर्म है. भाजपा पार्षदों से जनहित के काम में सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है. 14 अगस्त को होने वाले साधारण सभा की बैठक की सूचना भी दे दी गई है.