जयपुर. सूडान से लौटने वाले राजस्थानियों के लिए अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा निणर्य लिया है. इसके अनुसार सूडान से दिल्ली आने के बाद सभी राजस्थानियों का परिवहन खर्च सरकार वहन करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसको लेकर राजस्थान फाउंडेशन को निर्देश दे दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद फाउंडेशन की टीम दिल्ली में मौजूद है. सभी राजस्थानियों को दिल्ली से उनके घर तक पहुंचाया जाएगा. सरकार इनके रहने और खाने की भी व्यवस्था करेगी.
सीएम गहलोत ने जताई चिंता: बता दें कि मुख़्यमंत्री ने पूर्व में आंतरिक संघर्ष के कारण सूडान में फंसे राजस्थानियों के लिए चिंता व्यक्त की थी और हेल्पलाइन नंबर शुरू किए थे. राजस्थान और यहां तक कि राज्य के बाहर के कई लोग, जिनके रिश्तेदार सूडान में हैं, ने इन नंबरों पर जानकारी मांगने के साथ-साथ संघर्ष प्रभावित अफ्रीकी देश में मौजूद अपने प्रियजनों के बारे में विवरण दिया गया था.
पढ़ेंः सूडान में फंसे 40 राजस्थानियों को सुरक्षित वापस लाने की कवायद तेज, सीएम ने दिए ये निर्देश
गंतव्य स्थान तक निःशुल्क पहुंचाएगी राजस्थान सरकार: बीकानेर हाउस रेजिडेंट कमिश्नर ऑफिस और राजस्थान फाउंडेशन की ओर से उन सभी राजस्थानियों की सूची विदेश मंत्रालय को उपलब्ध कराइ गई है, जो सूडान में फंसे हैं. राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंसा प्रभावित सूडान में राजस्थानियों की सुरक्षा और निकासी सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए. उनके प्रयासों के कारण ही हम विदेश मंत्रालय को प्रवासी राजस्थानियों के बारे में प्रामाणिक जानकारी देने वाले पहला राज्य बने. इसके साथ ही सूडान से लौटे सभी राजस्थानियों को चाहे वे फ्लाइट, बस या किसी अन्य प्रकार के परिवहन से यात्रा कर रहे हों, राज्य सरकार उनको उनके गंतव्य स्थान तक निःशुल्क पहुंचाएगी.
पढ़ेंः Special Report: सूडान में फंसा ओसियां का व्यापारी, वतन वापसी की लगा रहा गुहार
60 राजस्थानी पोर्ट सूडान सुरक्षित पहुंचेः धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 500 भारतीयों को विभिन्न तरीकों से खार्तूम से पोर्ट सूडान ले जाया गया. ये सभी लोग 60 राजस्थानियों सहित पोर्ट सूडान सुरक्षित पहुंच गए. इन सभी को पोर्ट सूडान से सऊदी अरब के जेद्दा तक समुद्री मार्ग से ले जाया गया और वहां से उन्हें हवाई मार्ग से दिल्ली लाया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट पर आने के बाद सभी राजस्थानियों को फाउंडेशन के सहयोग से उनके घर सुरक्षित पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान राजस्थान फाउंडेशन विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में रहा और सूडान में फंसे राजस्थानियों के परिजनों को नियमित अपडेट देता रहा. (प्रेस नोट)