जयपुर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान की गहलोत सरकार ने प्रदेश के करीब 11.5 लाख कर्मचारियों को तोहफा दिया है. गहलोत सरकार ने प्रदेश के करीब 8 लाख सरकारी कर्मचारियों और करीब 3.5 लाख पेंशनर्स को मिलने वाले डीए में 3 फ़ीसदी की बढ़ोत्त की है. ऐसे में अब सरकारी कर्मचारियों को 9 के बजाय 12 फीसदी डीए का लाभ मिलेगा.
बता दें, राज्य की गहलोत सरकार ने केंद्र की तर्ज पर डीए बढ़ाया है. सबसे खास बता ये है कि बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2019 से ही मिलना शउरू हो जाएगा. सरकार के इस निर्णय से कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर है. हालांकि इससे सरकारी खजाने पर खासा भार पड़ेगा.
गहलोत सरकार ने चुनाव से ठीक पहले किए इस फैसले के बाद देश के 11 लाख सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स को साधने की कोशिश की है. सरकार के इस फैसले के बाद में कर्मचारी संगठनों में भी खुशी की लहर है.
ऐसे में कर्मचारी एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने सरकार के इस फैसले का स्वागत कर किया. राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए वेतन भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद प्रदेश सरकार पर भी कर्मचारी लगातार इस बात का दबाव बना रहे थे कि वो भी केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए वेतन भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी करे. उन्होंने बताया कि सरकार ने कर्मचारियों की मांग को माना इसके लिए गहलोत सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं.