जयपुर. साल 1998 में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति का इंतजार करते हुए 21 साल हो चुके हैं. जिसे लेकर जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर शिक्षक 67 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही कई विधायकों ने उनकी इस मांग को विधानसभा में उठाया है. लेकिन, इसके बावजूद भी उनको नियुक्ति नहीं मिल पा रही है. जिसे लेकर सरकार के खिलाफ उनका रोष बढ़ता जा रहा है.
उनका कहना है कि आने वाले 15 अगस्त को आजादी का दिवस है और वे चाहते हैं कि उन्हें भी उससे पहले नियुक्ति मिल जाए. चयनित शिक्षकों ने बताया कि गहलोत सरकार ने दो बार हमारे नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया था. तो हमें नियुक्ति क्यों नहीं दी जा रही है. बता दें कि गहलोत सरकार ने 2003 और 2006 में भी इन चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे. लेकिन आज तक उस आदेश को क्रियान्वित नहीं किया गया.
पढ़ें- जयपुर: सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर गहलोत और पायलट ने जाहिर की खुशी
शिक्षकों का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने भी यह मान लिया है कि उनकी नियुक्ति सही है. तो उन्हें नियुक्ति क्यों नहीं मिल रही. राजस्थान चयनित शिक्षक संघ 1998 के संयोजक जितेंद्र पालीवाल का कहना है कि चयनित शिक्षकों को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए 67 दिन हो चुके हैं. इसके बावजूद भी सरकार हमारी सुनवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत सरकार ने आर्टिकल 370 हटा का जम्मू कश्मीर को आजाद किया है. वैसे ही प्रदेश की गहलोत सरकार हमें नियुक्ति देकर हमें बेरोजगारी से मुक्त करें.