सीकर. नीम का थाना सदर पुलिस ने गांजा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 4 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी अपनी स्कूटी पर गांजा लेकर जा रहा था. नीम का थाना सदर थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि गुहाला गांव में एक व्यक्ति स्कूटी पर गांजा लेकर जा रहा है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर स्कूटी को रुकवाया तो आरोपी पप्पू पुत्र गणपत राम सांसी जो कि गुहला का ही रहने वाला है वह स्कूटी पर गांजा ले जाते हुए पाया गया.
पुलिस ने उसकी स्कूटी की डिग्री से गांजा निकाल कर जांच की तो चार किलो 200 ग्राम गांजा पाया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी स्कूटी को जप्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह गांजा कहां से लेकर आया था और उसके पीछे और कौन लोग हैं. सीकर जिले में गांजा तस्करी का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई लोग पकड़े जा चुके हैं और माना जाता है कि असम और अन्य राज्यों से यहां गांजा सप्लाई होता है.
पढ़ें: टोंक: देवली में 34 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार
34 किलो डोडा चूरा जप्त
टोंक के देवली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को 34 किलो डोडा चूरा जप्त किया. इसके साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.