जयपुर. शिप्रापथ थाना पुलिस ने गोवा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 8 लाख रुपये हड़पने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुंबई से आरोपी सतीश कानानी उर्फ डॉ आकाश, आशीष कुमार, हर्षदीप और सुधीर को गिरफ्तार किया है. गिरोह नीट में जिन परीक्षार्थियों के नंबर कम आते थे, उनसे संपर्क कर उनका एडमिशन मॉकअप राउंड के जरिए करवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की डिमांड करते थे.
बता दें कि पुलिस नें परिवादी नाम के व्यक्ति की ओर से की गई शिकायत के बाद स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई शुरु की. जानकारी के अनुसार परिवादी के पास नीट काउसंलिंग के दौरान ही गैंग के साथी सदस्यों का कॉल आया. जिन्होंने खुद को गोवा मेडिकल कॉलेज से बताया और कहा कि आपकी बेटी का मॉकअप राउंड के लिए चयन हो गया है. जिसके बाद ठगों ने परिवादी को 23 अगस्त को दस्तावेज और 8 लाख का डीडी लेकर गोआ मेडिकल कॉलेज बुलाया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में अब तक नहीं लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट...
वहीं बच्ची के पिता गोआ पहुंचे तो गिरोह के सदस्यों ने परिवादी को विश्वास दिलाने के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में घुमाया. इसके बाद परिवादी ने 8 लाख का डीडी गैंग के सदस्यों को दे दिया. गैंग के सदस्यों ने परिवादी से उसकी बच्ची का एडमिशन गोवा मेडिकल कॉलेज में हो जाने के बाद 17 लाख रुपए और देने की मांग की. जिसके बाद शक होने पर परिवादी ने शिप्रापथ थाने में प्रकरण दर्ज कराया.