जयपुर. सरकारी स्कूलों में मुफ्त ड्रेस वितरण को लेकर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने सवाल (School Uniform distributed by removing CM photo) उठाए हैं. सांगानेर के एक सरकारी स्कूल में मुख्यमंत्री की फोटो थैले से हटाकर स्थानीय कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज की फोटो लगी थैले में ड्रेस बांटा जा रहा है. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी ने इसे राजनीतिकरण करार दिया है.
अशोक लाहोटी का कहना है कि मुख्यमंत्री की फोटो लगी सरकारी थैली को हटाकर हारे हुए प्रत्याशी खुद की फोटो वाली थैली में जबरन स्कूल ड्रेस बांटवा रहे हैं. स्थानीय नेता अपने परिजनों और रिश्तेदारों को मुख्य अतिथि बनवाकर स्कूल ड्रेस का वितरण कर रहे हैं. जबकि किसी भी सरकारी कार्यक्रम में विधायक या फिर सांसद सरकारी कार्यक्रमों को क्रियान्वित करते हैं.
अशोक लाहोटी ने कहा कि सरकार की ओर से लगभग आधा साल बीतने के बाद मुख्यमंत्री की फोटो लगी हुई थैली में नि:शुल्क स्कूल ड्रेस भेजी गई थी, जिसको सभी स्कूलों में बच्चों को वितरण किया जाना था. लेकिन सांगानेर विधानसभा के कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज की ओर से स्कूल के प्रमुखों, टीचर व स्टाफ को ट्रांसफर-पोस्टिंग का भय दिखाकर अपनी फोटो लगाई गई और ड्रेस वितरण किया गया है. इन थैलियों पर खुद का प्रचार किया जा रहा है.
लाहोटी ने कहा कि पुष्पेंद्र भारद्वाज इस तरह से एक सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का (Issue over School Uniform distributed in Jaipur) प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही लाहोटी ने स्कूल के शिक्षकों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि जब प्रदेश में सरकार बदलेगी तो निश्चित तौर पर ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.