जयपुर. जिले के करधनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को अवैध हथियार और एक कार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अपराधी पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक थे, लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस ने बदमाशों और उनके मुख्य सरगना पवन सिंह को पकड़ लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की आनंदपाल गैंग से मिलीभगत बताई जा रही है.
इस मामले में जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद एडिशनल बजरंग सिंह शेखावत, एसीपी हरिशंकर शर्मा, करधनी थाना अधिकारी रामकिशन विश्नोई के ने तृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके चलते लूट की साजिश करते हुए पवन सिंह उम्र 26 साल निवासी जरासर जिला चूरू, अरविंद सिंह उम्र 21 साल निवासी बाज्यावास थाना दातारामगढ़ जिला सीकर, भानु प्रताप सिंह उम्र 20 साल निवासी गांव पापड़ा थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू और करणी सिंह उम्र 22 साल निवासी रुवासना जिला नागौर निवासी को गिरफ्तार किया.
ये पढ़ें- नहीं बिका जयपुर की शान राजमंदिर, 1976 से शुरू हुआ सफर आगे भी रहेगा जारी
वहीं, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कालवाड़ रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप को लूटने की फिराक में थे. जिसके लिए वह पंप पर ज्यादा कैश इकठ्ठा होने का इंतजार कर रहे थे. लोकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. वहीं, पुलिस ने अपराधियों से अवैध हथियार भी बरामद की है. जिसमें एक पिस्टल, दो देसी कट्टे और 11 जिंदा कारतूस शामिल हैं. इसी के साथ एक कार की भी बरामदगी क है. बदमाशों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से ही कई थानों में मारपीट और डकैती के मुकदमे दर्ज हैं.