जयपुर. सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के मोबाइल फोन रखने पर लगी पाबंदी के आदेश पर सियासत शुरू हो गई है. आदेश शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए निकाला है, लेकिन पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने इस पर आपत्ति जताई है.
देवनानी ने इस प्रकार के आदेश को गैर वाजिब करार दिया है.पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के अनुसार स्कूल में अध्यापक अपने दायित्व को भलीभांति समझता है, लेकिन इसके लिए सख्ती से आदेश निकालना कि मोबाइल नहीं लेकर जाना बेहद गलत है.
देवनानी के अनुसार शिक्षा विभाग समय-समय पर इस तरह के आदेश निकालता रहता है, लेकिन शिक्षकों की इतनी बड़ी संख्या और सभी जगह मॉनिटरिंग स्थिति में यह आदेश पूरी तरह लागू हो उसकी संभावना ऐसे ही बेहद काम है.