जयपुर. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने बुधवार को राजधानी जयपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण (Former Cricketer Anil Kumble Visits Jaipur) किया. पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध आमेर महल और जंतर-मंतर का विजिट किया. साथ ही प्राचीन शिला माता मंदिर में दर्शन किए. आमेर में शिला माता के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की.
कुंबले सबसे पहले परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध आमेर महल पहुंचे थे, जहां शिला माता मंदिर के (Anil Kumble Visits Amer Shila Mata Mandir) दर्शन किए. माता के दर्शन करने के बाद आमेर महल में मानसिंह महल और शीश महल घुमने गए. कुंबले ने आमेर महल की सुंदरता और कला को अद्भुत बताया. इस दौरान आमेर महल के कर्मचारियों ने क्रिकेटर और उनके परिजनों को महल के इतिहास के बारे में जानकारी दी. उन्होंने परिवार के साथ महल में कई तस्वारें भी ली. क्रिकेटर को देखकर लोगों में भी सेल्फी और फोटो लेने की होड़ मच गई.
आमेर महल के बाद पूर्व क्रिकेटर प्रसिद्ध स्मारक जंतर मंतर पहुंचे. जंतर मंतर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोपाल शर्मा ने क्रिकेटर अनिल कुंबले को भ्रमण करवाया. अधिकारियों ने क्रिकेटर अनिल कुंबले और उनके परिजनों को ऐतिहासिक खगोलीय यंत्रों और उनसे की जाने वाली गणना के संबंध में जानकारी दी. क्रिकेटर ने विजिट करने के बाद अधिकारियों का आभार जताया.