ETV Bharat / state

दहशत के 5 घंटे: जयपुर के सेज इलाके में घुसा लेपर्ड...वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - Rajasthan hindi news

जयपुर के सेज इलाके में रविवार सुबह करीब 10 बजे लेपर्ड घुस (forest department rescued Leopard) आने से ग्रामींणों में दहशत फैल गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और वन विभाग की टीम को जानकारी दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे के मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रैंकुलाइज कर रेस्क्यू किया.

leopard in Jaipur
leopard in Jaipur
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 5:11 PM IST

जयपुर. राजधानी के सेज थाना इलाके में आज सुबह लेपर्ड की दस्तक से लोगों में दहशत (Leopard entered in sez area of ​​Jaipur) फैल गई. पुलिस को सुबह 10 बजे पालड़ी परसा गांव में एक बाड़े में लेपर्ड के होने की सूचना मिली. सूचना पर तुरंत सेज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाड़े में झाड़ियों की ओट में छुपे हुए लेपर्ड पर निगरानी रखनी शुरू कर दी. इसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. इस दौरान (forest department team tranquilize leopard) ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों को लेपर्ड के पास जाने से रोका.

कुछ ही देर में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया गया. इसके बाद करीब तीन बजे लेपर्ड को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

जयपुर में लेपर्ड

पढ़ें. झालाना लेपर्ड रिजर्व में हुई राणा और करण की आसमानी जंग, देखें जीता कौन!

सेज थानाधिकारी सत्यपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि इलाके में लेपर्ड आने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम को बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर मेल लेपर्ड को रेस्क्यू किया. वन्य जीव चिकित्सक अरविंद माथुर की टीम और झालाना लेपर्ड सफारी से वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचील और लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया.

पढ़ें. Special: मुकुंदरा में बाघों के इलाके में बघेरों का कब्जा, क्या होगा संघर्ष या बनेगा सामंजस्य

झालाना रेंज के रेंजर जनेश्वर सिंह चौधरी ने बताया कि मेल लेपर्ड खाने की तलाश में जंगल से भटक कर आबादी में घुस आया और डर कर एक बाड़े में छिप गया. लेपर्ड को रेस्क्यू करने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया है. लेपर्ड पूरी तरह से वयस्क और स्वस्थ है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद फिर से उसे जंगल में रिलीज कर दिया जाएगा.

जयपुर. राजधानी के सेज थाना इलाके में आज सुबह लेपर्ड की दस्तक से लोगों में दहशत (Leopard entered in sez area of ​​Jaipur) फैल गई. पुलिस को सुबह 10 बजे पालड़ी परसा गांव में एक बाड़े में लेपर्ड के होने की सूचना मिली. सूचना पर तुरंत सेज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाड़े में झाड़ियों की ओट में छुपे हुए लेपर्ड पर निगरानी रखनी शुरू कर दी. इसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. इस दौरान (forest department team tranquilize leopard) ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों को लेपर्ड के पास जाने से रोका.

कुछ ही देर में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया गया. इसके बाद करीब तीन बजे लेपर्ड को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

जयपुर में लेपर्ड

पढ़ें. झालाना लेपर्ड रिजर्व में हुई राणा और करण की आसमानी जंग, देखें जीता कौन!

सेज थानाधिकारी सत्यपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि इलाके में लेपर्ड आने की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम को बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर मेल लेपर्ड को रेस्क्यू किया. वन्य जीव चिकित्सक अरविंद माथुर की टीम और झालाना लेपर्ड सफारी से वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचील और लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया.

पढ़ें. Special: मुकुंदरा में बाघों के इलाके में बघेरों का कब्जा, क्या होगा संघर्ष या बनेगा सामंजस्य

झालाना रेंज के रेंजर जनेश्वर सिंह चौधरी ने बताया कि मेल लेपर्ड खाने की तलाश में जंगल से भटक कर आबादी में घुस आया और डर कर एक बाड़े में छिप गया. लेपर्ड को रेस्क्यू करने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया है. लेपर्ड पूरी तरह से वयस्क और स्वस्थ है. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद फिर से उसे जंगल में रिलीज कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.