ETV Bharat / state

Foreign NCC Cadets in Jaipur : विदेशी कैडेट्स ने गुलाबी नगरी के ऐतिहासिक धरोहरों को निहारा - Rajasthan Hindi news

यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नेपाल, मालदीव, रूस, किर्गिजस्तान, कजाकिस्तान, यूएसए, सहित कई देशों के एनसीसी कैडेट्स का दल जयपुर पहुंचा. यहां वो राजस्थानी धरोहरों और संस्कृति से (Foreign NCC Cadets in Jaipur) रूबरू हुए. इसके साथ ही उन्होंने कई पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया.

Foreign NCC Cadets in Jaipur
Foreign NCC Cadets in Jaipur
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 8:17 PM IST

जयपुर. एनसीसी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मित्र राष्ट्रों के एनसीसी कैडेट्स के दल ने गुरुवार को जयपुर शहर के ऐतिहासिक धरोहरों को देखा और राजस्थान की संस्कृति से रूबरू हुए. उन्होंने सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, जलमहल इत्यादि धरोहरों को निहारा. विदेशी कैडेट्स ने राजस्थान एयर स्क्वाड्रन यूनिट के कैडेट्स से परिचय कर भारत में चलने वाली एनसीसी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली.

एनसीसी महानिदेशक नई दिल्ली एवं रक्षा मंत्रालय की ओर से यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नेपाल, मालदीव, रूस, किर्गिजस्तान, कजाकिस्तान, यूएसए, अर्जेटिना, ब्राजील, ब्रिटेन, मोजाम्बिक, मॉरीशस, सेशल्स, मंगोलिया, ताजिकीस्तान, फिजी, न्यूजीलैण्ड, उज्बेकिस्तान, सूडान एवं वियतनाम के 165 कैडेट्स एवं 33 अधिकारी भारत आए हैं. गुरुवार को जयपुर में सबसे पहले कैडेट्स ने राजस्थान के ऐतिहासिक आमेर किले का भ्रमण किया और राजपूताना इतिहास को जाना.

Foreign NCC Cadets in Jaipur
विदेशी NCC कैडेट्स ने शहर के ऐतिहासिक धरोहरों को देखा

पढ़ें. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में देश को प्रथम रखने का आह्वान किया

राजस्थान की संस्कृति देख अभिभूत हुए कैडेट्स : विदेशी कैडेट्स ने सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, सहित कई धरोहरों को करीब से देखा और इनके इतिहास के बारे में जानकारी ली. गुलाबी नगरी के ऐतिहासिक धरोहरों की अदभूत कारीगरी एवं प्राकृतिक छटा को देखकर विदेशी कैडेट्स काफी खुश हुए. भ्रमण के दौरान विदेशी कैडेट्स ने राजस्थान की संस्कृति के बारे में भी जानकारी ली.

उपमहानिदेशक एयर कमोडोर एल. के. जैन ने मित्र राष्ट्रों के एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी निदेशालय राजस्थान जयपुर के स्मृति चिन्ह भेंट किए. इस अवसर पर एनसीसी निदेशालय राजस्थान के निदेशक कर्नल जितेन्द्र कुमार (शौर्य चक्र), ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. विदेशी एनसीसी कैडेट्स और अधिकारियों का यह पहला अवसर था जब उन्होंने भारत भ्रमण किया.

विदेशी कैडेट्स का यह दल बुधवार को जयपुर पहुंचा था. गुलाबी नगरी के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को देखने के बाद कैडेट्स का दल गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गया. विदेशी एनसीसी कैडेट्स का यह दल दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस शिविर को देखने के लिए भारत आया हुआ है. राजधानी जयपुर में ऐतिहासिक धरोहर होने के कारण राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय राजस्थान को इन विदेशी कैडेट्स और अधिकारियों की मेजबानी करने के लिए चुना गया.

जयपुर. एनसीसी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मित्र राष्ट्रों के एनसीसी कैडेट्स के दल ने गुरुवार को जयपुर शहर के ऐतिहासिक धरोहरों को देखा और राजस्थान की संस्कृति से रूबरू हुए. उन्होंने सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, जलमहल इत्यादि धरोहरों को निहारा. विदेशी कैडेट्स ने राजस्थान एयर स्क्वाड्रन यूनिट के कैडेट्स से परिचय कर भारत में चलने वाली एनसीसी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली.

एनसीसी महानिदेशक नई दिल्ली एवं रक्षा मंत्रालय की ओर से यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नेपाल, मालदीव, रूस, किर्गिजस्तान, कजाकिस्तान, यूएसए, अर्जेटिना, ब्राजील, ब्रिटेन, मोजाम्बिक, मॉरीशस, सेशल्स, मंगोलिया, ताजिकीस्तान, फिजी, न्यूजीलैण्ड, उज्बेकिस्तान, सूडान एवं वियतनाम के 165 कैडेट्स एवं 33 अधिकारी भारत आए हैं. गुरुवार को जयपुर में सबसे पहले कैडेट्स ने राजस्थान के ऐतिहासिक आमेर किले का भ्रमण किया और राजपूताना इतिहास को जाना.

Foreign NCC Cadets in Jaipur
विदेशी NCC कैडेट्स ने शहर के ऐतिहासिक धरोहरों को देखा

पढ़ें. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में देश को प्रथम रखने का आह्वान किया

राजस्थान की संस्कृति देख अभिभूत हुए कैडेट्स : विदेशी कैडेट्स ने सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, सहित कई धरोहरों को करीब से देखा और इनके इतिहास के बारे में जानकारी ली. गुलाबी नगरी के ऐतिहासिक धरोहरों की अदभूत कारीगरी एवं प्राकृतिक छटा को देखकर विदेशी कैडेट्स काफी खुश हुए. भ्रमण के दौरान विदेशी कैडेट्स ने राजस्थान की संस्कृति के बारे में भी जानकारी ली.

उपमहानिदेशक एयर कमोडोर एल. के. जैन ने मित्र राष्ट्रों के एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी निदेशालय राजस्थान जयपुर के स्मृति चिन्ह भेंट किए. इस अवसर पर एनसीसी निदेशालय राजस्थान के निदेशक कर्नल जितेन्द्र कुमार (शौर्य चक्र), ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. विदेशी एनसीसी कैडेट्स और अधिकारियों का यह पहला अवसर था जब उन्होंने भारत भ्रमण किया.

विदेशी कैडेट्स का यह दल बुधवार को जयपुर पहुंचा था. गुलाबी नगरी के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को देखने के बाद कैडेट्स का दल गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गया. विदेशी एनसीसी कैडेट्स का यह दल दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस शिविर को देखने के लिए भारत आया हुआ है. राजधानी जयपुर में ऐतिहासिक धरोहर होने के कारण राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय राजस्थान को इन विदेशी कैडेट्स और अधिकारियों की मेजबानी करने के लिए चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.