ETV Bharat / state

गुलाबी नगरी में कोहरे ने रोके गाड़ियों के पहिए, जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - Jaipur Weather Update

जयपुर में मंगलवार सुबह कोहरा छाया हुआ नजर (Jaipur traffic police advisory fog jaipur) आया. वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खराब मौसम को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

Jaipur traffic police issued advisory
जयपुर में सुबह से छाया घना कोहरा
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:14 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 10:24 AM IST

जयपुर में सुबह से छाया घना कोहरा

जयपुर. राजधानी में मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिसे देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की (Jaipur traffic police advisory fog jaipur) है. डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद सिंह ने वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही जयपुर के ऐसे बाहरी इलाके जहां पर कोहरा ज्यादा घना है वहां लोगों से आवश्यक कार्य होने पर ही वाहन लेकर सड़कों पर निकलने की अपील की गई है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के सभी जवानों और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. वाहन चालकों से वाहनों की लाइट जला कर धीमी गति में चलने की अपील की गई है.

पुलिस की एडवाइजरी

  1. गाड़ी धीरे चलाएं, बेवजह ओवरटेक न करें.
  2. कोहरे में गाड़ी चलाते समय दिन में भी पार्किंग लाईट जलाकर चलें ताकि दूसरे वाहन चालकों को आपकी कार दिख सके.
  3. वाहन चलाते समय फोग लाईट का इस्तेमाल करें.
  4. अतिआवश्यक कार्य के लिए ही सफ़र पर जायें.
  5. रात्रि को और सुबह सवेरे जल्दी सफ़र पर न निकलें.
  6. सामने वाली गाड़ी से आवश्यक दूरी बनाकर चलें.
  7. हाइवे पर सड़क किनारे पट्टी का ध्यान रख कर चलें.
  8. रियर व्यू मिरर पर ध्यान दें.
  9. सभी यात्री सीट बेल्ट अवश्य लगाएं.
  10. लिंक रोड्स से आने वाली गाड़ियों पर ध्यान देकर बचाव करें.
  11. फ़्लाइओवर, हाईवे पर गाड़ी कभी न रोकें.
  12. मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.
  13. बाहर की आवाज सुनने के लिए शीशा थोड़ा नीचे रखें.
  14. गाड़ी की लाइट लो बीम पर रखें.
  15. कोहरे में गाड़ी ड्राइविंग करते समय हेडलैम्प्स को हाई बीम पर न रखें.
  16. इससे कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता.
  17. ऐसे कपड़े पहने जिनसे लाइट रिफ्लेक्ट करें, रिफ्लेक्टिव जैकेट का यूज करें.

पढ़ें: Accident In Behror: घने कोहरे का कहर, एक बाद एक भिड़े 4 वाहन... 3 किलोमीटर तक लगा जाम

मौसम ने एक बार फिर ली करवट: जयपुर में मंगलवार सुबह मौसम ने एक बार फिर से करवट ली. शहर सुबह 9 बजे तक घने कोहरे के आगोश (thick fog in Chaksu) में डूबा रहा. कोहरे के कारण चालकों को अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर सड़कों पर चलना पड़ा. वहीं बढ़ती सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर देखा गया.

जयपुर में सुबह से छाया घना कोहरा

जयपुर. राजधानी में मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिसे देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की (Jaipur traffic police advisory fog jaipur) है. डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद सिंह ने वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही जयपुर के ऐसे बाहरी इलाके जहां पर कोहरा ज्यादा घना है वहां लोगों से आवश्यक कार्य होने पर ही वाहन लेकर सड़कों पर निकलने की अपील की गई है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के सभी जवानों और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. वाहन चालकों से वाहनों की लाइट जला कर धीमी गति में चलने की अपील की गई है.

पुलिस की एडवाइजरी

  1. गाड़ी धीरे चलाएं, बेवजह ओवरटेक न करें.
  2. कोहरे में गाड़ी चलाते समय दिन में भी पार्किंग लाईट जलाकर चलें ताकि दूसरे वाहन चालकों को आपकी कार दिख सके.
  3. वाहन चलाते समय फोग लाईट का इस्तेमाल करें.
  4. अतिआवश्यक कार्य के लिए ही सफ़र पर जायें.
  5. रात्रि को और सुबह सवेरे जल्दी सफ़र पर न निकलें.
  6. सामने वाली गाड़ी से आवश्यक दूरी बनाकर चलें.
  7. हाइवे पर सड़क किनारे पट्टी का ध्यान रख कर चलें.
  8. रियर व्यू मिरर पर ध्यान दें.
  9. सभी यात्री सीट बेल्ट अवश्य लगाएं.
  10. लिंक रोड्स से आने वाली गाड़ियों पर ध्यान देकर बचाव करें.
  11. फ़्लाइओवर, हाईवे पर गाड़ी कभी न रोकें.
  12. मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.
  13. बाहर की आवाज सुनने के लिए शीशा थोड़ा नीचे रखें.
  14. गाड़ी की लाइट लो बीम पर रखें.
  15. कोहरे में गाड़ी ड्राइविंग करते समय हेडलैम्प्स को हाई बीम पर न रखें.
  16. इससे कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ नजर नहीं आता.
  17. ऐसे कपड़े पहने जिनसे लाइट रिफ्लेक्ट करें, रिफ्लेक्टिव जैकेट का यूज करें.

पढ़ें: Accident In Behror: घने कोहरे का कहर, एक बाद एक भिड़े 4 वाहन... 3 किलोमीटर तक लगा जाम

मौसम ने एक बार फिर ली करवट: जयपुर में मंगलवार सुबह मौसम ने एक बार फिर से करवट ली. शहर सुबह 9 बजे तक घने कोहरे के आगोश (thick fog in Chaksu) में डूबा रहा. कोहरे के कारण चालकों को अपने वाहनों की हेडलाइट जलाकर सड़कों पर चलना पड़ा. वहीं बढ़ती सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर देखा गया.

Last Updated : Jan 3, 2023, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.