जयपुर. कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडारोहण किया (Congress 138 foundation Day). इस दौरान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्य सचेतक महेश जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मौजूद रहे.
कांग्रेस का इतिहास लम्बा- मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का 138 साल का लंबा इतिहास रहा है. कांग्रेस की अपनी नीति है और सिद्धांत है. राहुल गांधी ने भी कहा था कि हमारी लड़ाई नीति और सिद्धांत की है,जो जारी रहेगी. संविधान की रक्षा करने में हम सक्षम हैं ओर वर्तमान भाजपा सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. लोकतंत्र की जड़े कमजोर कर रही है वह देश बर्दाश्त नहीं करेगा.
कांग्रेस को मिला दलित अध्यक्ष- गहलोत ने कहा कि मल्लिकार्जुन के रूप में कांग्रेस पार्टी में एक दलित 50 साल के बाद अध्यक्ष बने हैं. इससे पूरे देश में नया माहौल बना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा समाप्त होगी, उसके बाद जो नए कार्यक्रम कांग्रेस ने दिए गए हैं, उन कार्यक्रमों को लेकर हम गली-गली गांव-गांव जाएंगे. सीएम ने आगे कहा- प्रदेश अध्यक्ष ने आह्वान किया है कि तमाम मंत्रियों, विधायकों को 1 महीने में किसी भी एक दिन में एक बार 15 किलोमीटर की यात्रा करनी है उससे भी पार्टी के नेता आम जनता से जुड़ेंगे.
राहुल की बात गहलोत के दिल को छू गई!- गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने मार्मिक बात कही है कि जनता से संवाद करो जो दूरी बन गई है उसे दूर करो. जनता से जुड़ने का एक और मौका आज 28 दिसंबर को भी है, जब कांग्रेस का स्थापना दिवस है और हम सब संकल्प लेते हैं कि आने वाले समय में हर कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच जाएंगे, सुख-दुख के भागीदार बनेंगे और कांग्रेस का झंडा बुलंद रखेंगे.
रंधावा पर महेश जोशी की राय- सुखजिंदर सिंह रंधावा से विधायकों की मुलाकात को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. इन सवालों पर विराम लगाने की गर्ज से मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इसे रिवायत का नाम दिया. बोले- आलकमान का यह एक तरीका होता है. जब भी नए प्रभारी आते हैं तो सब की राय लेते हैं. यह राय सामूहिक भी होती है अलग-अलग भी लेते हैं. कांग्रेस में हमेशा से ही यही सिस्टम चला आ रहा है. प्रभारी रायशुमारी करेंगे हमसे बातचीत करेंगे और हम भी जो कुछ कर रहे हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जो काम हो रहे हैं उनका भी वह निरीक्षण करेंगे. साथ ही हमें अगर उसमें कुछ सुधार करना है तो हम उसे लेकर भी उनका निर्देश लेंगे.
विधायक दल की बैठक की जोशी को नहीं जानकारी- राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अपने दौरे पर विधायकों से वन टू वन मुलाकात करेंगे (Mahesh Joshi on Randhawa). यह कोई अधिकारिक विधायक दल की बैठक नहीं होगी. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि 29 दिसम्बर या 30 दिसम्बर को रंधावा के वापस लौटने से पहले कांग्रेस विधायक दल की आधिकारिक बैठक रंधावा बुला सकते हैं, ताकि 25 सितम्बर को विधायक दल की बैठक पर लगे ब्रेक वाली घटना से आगे बढ़ा जा सके. अजीब बात ये है कि विधायक दल की बैठक बुलाने की जिम्मेदारी जिन मुख्य सचेतक महेश जोशी की है, उन्हें ही विधायक दल की बैठक को लेकर कोई जानकारी नहीं है.