जयपुर. आमतौर पर होटल और रेस्टोरेंट को उनकी सर्विस के आधार पर रेटिंग दी जाती है. लेकिन अब पुलिस थानों से संतुष्ट और असंतुष्ट परिवादी भी ऑनलाइन रेटिंग देते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि जयपुर के चित्रकूट पुलिस थाने को शहर की जनता ने 5 स्टार रेटिंग देकर नंबर वन बनाया है.
'आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर' की राजस्थान पुलिस की ये टैग लाइन चित्रकूट थाने ने सार्थक कर दिखाई है. जहां परिवादी की शिकायत हो या फिर किसी भी संगीन वारदात की इत्तला, चित्रकूट पुलिस तुरंत एक्शन कर बड़ी से बड़ी वारदातों का खुलासा कर चुकी है. यही नहीं, कई कुख्यात हार्डकोर बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचा भी चुकी है. आम आदमी ने पुलिस के इसी जुझारूपन को देखते हुए इस थाने को नंबर वन बनाया है.
पढ़ें- अब फ्रॉड होने पर संबंधित थाने में दर्ज करा सकेंगे शिकायत, 4 स्पेशल साइबर सेल का हुआ गठन
इस तरह चित्रकूट थाना बना नंबर 1
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चित्रकूट थाना के एसएचओ वीरेंद्र कुरील की टीम में 40 के करीब जांबाज जवान है. जहां थाने पर 24 घण्टे फरियादी की पीड़ा सुनी जाती है और उसी हिसाब से एक्शन प्लान तैयार होता है. थाने में विशेष रूप से महिला हेल्प डेस्क भी बनाई गई है, जहां पीड़ित महिलाओं की शिकायतों का तुरंत समाधान होता है. एसएचओ वीरेंद्र कुरील बताते हैं कि चित्रकूट थाने में उनकी पोस्टिंग फरवरी 2019 में हुई थी और करीब 2 साल से यहां का चार्ज संभाले हुए है. क्षेत्र के लोग काफी शिक्षित है और थाने में भी जो आमजन आते है उनकी तुरंत सुनवाई कर निराकरण करते हैं. पुलिस के प्रति आमजनता का भरोसा बढ़ने का ही नतीजा है की आज चित्रकूट थाने को 5 स्टार रेटिंग दी है. इसके लिए एसएचओ वीरेंद्र जनता का शुक्रिया भी अदा करते हैं.
पुलिस 5 मिनट में पहुंचती है मौका-ए-वारदात पर
इलाके में कोई भी हादसा, अप्रिय घटना या वारदात होती है तो चित्रकूट थाना पुलिस पूरे लावलश्कर के साथ 5 मिनट के अंदर-अंदर मौका ए वारदात पर पहुंच जाती है. सबसे पहले वारदात के तरीके से सीन ऑफ क्राइम का अध्ययन किया जाता है, फिर मौके पर तुरंत निर्णय लेकर आगे की कार्यवाही की जाती है.
पढ़ें - जयपुर: बाइक में मॉडिफिकेशन करने वाले 150 मैकेनिकों को नोटिस, मुकदमा दर्ज कर होगी कार्रवाई
वर्तमान में कोविड कंट्रोल और रात्रि कर्फ्यू की जिम्मेदारी
वर्तमान में कोविड कंट्रोल के लिए लगाई गई नाकाबंदी और रात्रि कर्फ्यू पर ज्यादा फोकस है. जहां आम नागरिकों से समन्वय बैठाकर उनसे समझाइश की जाती है, उसी का नतीजा है कि चित्रकूट थाना लोग की नजर में अपनी एक अलग छवि बनाता है और आम लोग भी इस थाने को अपनी इच्छानुसार कार्यप्रणाली देखकर ऑनलाइन रेटिंग दे रहे हैं. बहरहाल अन्य पुलिस थानों को चित्रकूट थाने से सिख जरूर लेनी चाहिए, क्योंकि ये थाना भी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के बाकी थानों की तरह ही है लेकिन इसकी कार्यप्रणाली और आमजनता में अपेक्षित नतीजे ही इस थाने को अलग बनाता है.