ETV Bharat / state

Special : राजे-रजवाड़ों की शान थी साइकिल, 150 साल पहले आई थी जयपुर - ETV Bharat Rajasthan news

रफ्तार भरी जिंदगी और गाड़ियों की भीड़ में साइकिल का दौर पीछे (Story of Cycle in Jaipur) छूटता चला गया है. कुछ लोग आज इसे स्वस्थ्य रहने के लिए चलाते हैं, तो कुछ पर्यावरण बचाने के लिए. और कुछ लोगों के लिए ये महज एक साधन मात्र है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज से करीब डेढ़ सौ साल पहले पहली साइकिल विदेश से जयपुर आई थी. उस समय यही साइकिल स्टेटस सिंबल हुआ करती थी. राजा-महाराजा में इसका क्रेज हुआ करता था. फिर कैसे बनी ये आम सवारी, पढ़िए साइकिल का 150 साल का सफर...

Story of Cycle in Jaipur
Story of Cycle in Jaipur
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 9:57 AM IST

राजे-रजवाड़ों की शान थी साइकिल

जयपुर. किसी के लिए सेहत की सवारी, तो किसी के लिए रोजमर्रा का साधन है साइकिल. बढ़ते वाहनों के दबाव और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कई देशों में साइकिल का चलन तेजी से बढ़ा है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों में कोरोना काल में साइकिल कल्चर और ज्यादा विकसित हुआ है. ऐसे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जो साइकिल आज आसानी से बाजारों में उपलब्ध हो जाती है, उसे पहले विदेश से मंगवाया (Cycle used to be status Symbol) जाता था. तब साइकिल एक स्टेटस सिंबल हुआ करती थी.

शौक के लिए रईस लोग चलाते थे साइकिल : जयपुर के राजाओं का साइकिल से खास लगाव (Story of Cycle in Jaipur) रहा है. सवाई राम सिंह ने लंदन से पहली साइकिल मंगवा कर सिटी पैलेस में चलाई थी. महाराजा सवाई राम सिंह के समय अंग्रेजों का दौरा जयपुर में बढ़ गया था. इसी कारण अंग्रेजों के साथ अंग्रेजों के आविष्कार भी यहां आने लगे थे. एक बार राजा राम सिंह कोलकाता गए थे. जहां उन्होंने पहली मर्तबा साइकिल देखी और उसे पाने की इच्छा जताई. तब 1870 में लंदन से रेले कंपनी की तीन पहियों वाली साइकिल मंगवा कर चंद्र महल (सिटी पैलेस) के चौक में चलाया. लोहे के पहियों की इस साइकिल में आगे छोटे और पीछे दो बड़े पहिए थे. कुछ साल बाद कोलकाता की रेले कंपनी के माध्यम से लंदन से साइकिलें आना शुरू हो गई. तब राजे-रजवाड़ों के अलावा रईस लोग अपने शौक के लिए साइकिल मंगवाने लगे.

पढ़ें. Special : 294 साल से जयपुर में बरकरार विरासत, वास्तु और धर्म नगरी का संगम

इसके बाद सवाई माधो सिंह ने सर पुरोहित गोपीनाथ की सहायता से इसे (How Cycle became Popular in Rajasthan) चलाया था. बाद में उन्होंने जयपुर की सड़कों पर भी साइकिल दौड़ाई, जो लोगों के लिए अचरज का विषय था. इस दौरान नई-नई खुली हरकुलिस कंपनी की साइकिल सवाई माधो सिंह ने चलाई. साइकिल के लिए जुनून के कारण महाराजा माधो सिंह खासे चर्चित भी रहे. 1902 में सम्राट एडवर्ड की ताजपोशी में माधो सिंह द्वितीय ओलंपिया नामक जहाज से इंग्लैंड गए थे. भारत लौटने पर लंदन की साइकिल कंपनी ने उनके लिए साइकिल जयपुर भेजी. इस साइकिल को चलाने के लिए महाराजा को जुनून सा चढ़ गया था.

पढ़ें. जयपुर में किंग एडवर्ड मेमोरियल : इतिहास के पन्नों में दर्ज यादगार को यूनेस्को के डर से दिया जा रहा मूल स्वरूप...

उस जमाने में शान थी साइकिल : आम लोगों के लिए पहली बार हाजी हफीज मोहम्मद खान ने साइकिल चलाई और साइकिल बनाई भी. उस जमाने में साइकिल रखना और उसे चलाना लोग अपनी शान समझते थे. जिसको दहेज में साइकिल मिलती, उसकी चर्चा पूरे मोहल्ले में होती थी. उन दिनों दहेज के अन्य सामान के साथ साइकिल को भी ठेले पर रखकर बैंड बाजे के साथ नुमाइश की जाती थी.

जयपुर में साइकिल की पहली दुकान 1912-13 में किशनपोल में आकड़ एंड कंपनी नाम से खुली थी, जो आज भी संचालित है. 1920 में आम लोगों ने साइकिल चलाना शुरू कर दिया था. तभी से म्युनिसिपल कमेटी ने साइकिल पर भी टैक्स लगा दिया था. इसके तहत मासिक और सालाना 2 से 4 आना टैक्स लगता था. साइकिल पर एल्युमीनियम का टोकन लगाया जाता था. रोशनी के लिए साइकिल पर बैटरी लगाना जरूरी था. साइकिल पर घंटी और बच्चों को बैठाने की छोटी सीट भी लगवाते थे. वहीं स्टूडेंट की साइकिल में आगे और पीछे स्प्रिंग नुमा कैरियर होता था, जिसमें कॉपी-किताबें और दूसरे सामान रखे जा सकते थे. 1980 तक जयपुर में साइकिल पर टैक्स लगा करता था. इसके बाद ये एक आम सवारी हो गई.

राजे-रजवाड़ों की शान थी साइकिल

जयपुर. किसी के लिए सेहत की सवारी, तो किसी के लिए रोजमर्रा का साधन है साइकिल. बढ़ते वाहनों के दबाव और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कई देशों में साइकिल का चलन तेजी से बढ़ा है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई बड़े शहरों में कोरोना काल में साइकिल कल्चर और ज्यादा विकसित हुआ है. ऐसे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जो साइकिल आज आसानी से बाजारों में उपलब्ध हो जाती है, उसे पहले विदेश से मंगवाया (Cycle used to be status Symbol) जाता था. तब साइकिल एक स्टेटस सिंबल हुआ करती थी.

शौक के लिए रईस लोग चलाते थे साइकिल : जयपुर के राजाओं का साइकिल से खास लगाव (Story of Cycle in Jaipur) रहा है. सवाई राम सिंह ने लंदन से पहली साइकिल मंगवा कर सिटी पैलेस में चलाई थी. महाराजा सवाई राम सिंह के समय अंग्रेजों का दौरा जयपुर में बढ़ गया था. इसी कारण अंग्रेजों के साथ अंग्रेजों के आविष्कार भी यहां आने लगे थे. एक बार राजा राम सिंह कोलकाता गए थे. जहां उन्होंने पहली मर्तबा साइकिल देखी और उसे पाने की इच्छा जताई. तब 1870 में लंदन से रेले कंपनी की तीन पहियों वाली साइकिल मंगवा कर चंद्र महल (सिटी पैलेस) के चौक में चलाया. लोहे के पहियों की इस साइकिल में आगे छोटे और पीछे दो बड़े पहिए थे. कुछ साल बाद कोलकाता की रेले कंपनी के माध्यम से लंदन से साइकिलें आना शुरू हो गई. तब राजे-रजवाड़ों के अलावा रईस लोग अपने शौक के लिए साइकिल मंगवाने लगे.

पढ़ें. Special : 294 साल से जयपुर में बरकरार विरासत, वास्तु और धर्म नगरी का संगम

इसके बाद सवाई माधो सिंह ने सर पुरोहित गोपीनाथ की सहायता से इसे (How Cycle became Popular in Rajasthan) चलाया था. बाद में उन्होंने जयपुर की सड़कों पर भी साइकिल दौड़ाई, जो लोगों के लिए अचरज का विषय था. इस दौरान नई-नई खुली हरकुलिस कंपनी की साइकिल सवाई माधो सिंह ने चलाई. साइकिल के लिए जुनून के कारण महाराजा माधो सिंह खासे चर्चित भी रहे. 1902 में सम्राट एडवर्ड की ताजपोशी में माधो सिंह द्वितीय ओलंपिया नामक जहाज से इंग्लैंड गए थे. भारत लौटने पर लंदन की साइकिल कंपनी ने उनके लिए साइकिल जयपुर भेजी. इस साइकिल को चलाने के लिए महाराजा को जुनून सा चढ़ गया था.

पढ़ें. जयपुर में किंग एडवर्ड मेमोरियल : इतिहास के पन्नों में दर्ज यादगार को यूनेस्को के डर से दिया जा रहा मूल स्वरूप...

उस जमाने में शान थी साइकिल : आम लोगों के लिए पहली बार हाजी हफीज मोहम्मद खान ने साइकिल चलाई और साइकिल बनाई भी. उस जमाने में साइकिल रखना और उसे चलाना लोग अपनी शान समझते थे. जिसको दहेज में साइकिल मिलती, उसकी चर्चा पूरे मोहल्ले में होती थी. उन दिनों दहेज के अन्य सामान के साथ साइकिल को भी ठेले पर रखकर बैंड बाजे के साथ नुमाइश की जाती थी.

जयपुर में साइकिल की पहली दुकान 1912-13 में किशनपोल में आकड़ एंड कंपनी नाम से खुली थी, जो आज भी संचालित है. 1920 में आम लोगों ने साइकिल चलाना शुरू कर दिया था. तभी से म्युनिसिपल कमेटी ने साइकिल पर भी टैक्स लगा दिया था. इसके तहत मासिक और सालाना 2 से 4 आना टैक्स लगता था. साइकिल पर एल्युमीनियम का टोकन लगाया जाता था. रोशनी के लिए साइकिल पर बैटरी लगाना जरूरी था. साइकिल पर घंटी और बच्चों को बैठाने की छोटी सीट भी लगवाते थे. वहीं स्टूडेंट की साइकिल में आगे और पीछे स्प्रिंग नुमा कैरियर होता था, जिसमें कॉपी-किताबें और दूसरे सामान रखे जा सकते थे. 1980 तक जयपुर में साइकिल पर टैक्स लगा करता था. इसके बाद ये एक आम सवारी हो गई.

Last Updated : Dec 29, 2022, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.