जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. बदमाशों ने ठंडी बीयर नहीं देने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी मधुसूदन, सोनू कौशिक और विशाल चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की कब्जे से कारतूस के खाली केस भी बरामद किया गया है. जवाहर सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी ईस्ट ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है.
डीसीपी ईस्ट ज्ञान चंद यादव के मुताबिक 16 अगस्त को सुबह के समय जवाहर सर्किल थाना इलाके में टप के सामने ओकारमल मीणा उर्फ अजय मीणा पर फायरिंग हुई थी. पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 16 अगस्त को सुबह 4:25 बजे आरोपी विशाल चौधरी ने फोन पर बीयर मंगवाई थी. परिवादी ओंकारमल उर्फ अजय मीणा ने दो बीयर की बोतल देने के लिए आरोपी के बताए गए स्थान पर उत्तर पश्चिम रेलवे कार्यालय पर अपने साथी लक्की और रामलाल को मोटरसाइकिल से भेजा. जहां पर आरोपी विशाल चौधरी और अन्य लोग काले रंग की स्कार्पियो से मिले.
आरोपियों ने बीयर को गर्म बताते हुए दोनों लड़कों से झगड़ा कर दिया. इस पर शराब देने आए लड़कों ने आरोपी विशाल की स्कॉर्पियो का पत्थर मारकर कांच फोड़ दिया. इसके बाद विशाल चौधरी ने परिवादी ओकारमल को फोन करके डब्ल्यूटीपी के पास मिलने के लिए कहा. परिवादी अपने साथियों के साथ डब्ल्यूटीपी पहुंचा, जहां दोनों पक्षों में डब्ल्यूटीपी के सामने झगड़ा हो गया. विशाल चौधरी और अन्य लोगों ने परिवादी पर फायरिंग करके जानलेवा हमला किया. फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: Firing in Jhunjhunu : 30 लाख की फिरौती नहीं दी तो युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में जयपुर रेफर
पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं फरार चल रहे आरोपी हरिओम फौजदार और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. हरिओम फौजदार भरतपुर का रहने वाला है, जिसके खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में करीब 8 हत्या, हत्या का प्रयास, नकबजनी, चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.