हल्द्वानीः उधमसिंह नगर के काशीपुर में सर्राफा कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले धमकी भरे फोन कॉल के बाद नैनीताल के हल्द्वानी में शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी पर बुधवार देर रात फायरिंग करने का मामला सामने आया है. हल्द्वानी के हीरानगर क्षेत्र में रहने वाले जाने माने सर्राफा व्यापारी राजीव वर्मा (Bullion trader Rajeev Verma) के ऊपर देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि फायरिंग में राजीव वर्मा बाल-बाल बच गए. गोली उनकी कार पर लगी है. घटना से अपसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.
उधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर में तीन सर्राफा व्यापारियों से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह द्वारा रंगदारी मांगने के बाद हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी पर हमला हुआ है. बुधवार देर रात शहर के प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी कुमाऊं ज्वैलर्स के स्वामी रामशरण वर्मा के बेटे राजीव वर्मा पर फिरौती मांगने के बाद उनके निवास के पास बाइक सवार दो लोगों ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में राजीव वर्मा बाल-बाल बचे. फायरिंग में कार के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं. जबकि गोली कार के अंदर घुस गई.
ये भी पढ़ेंः जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर ने जारी किया धमकी भरा वीडियो, बोला- कीड़ों मकौड़ों को ठिकाने लगा दूंगा
घटना तब हुई जब राजीव वर्मा तिकोनिया स्थित अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. राजीव वर्मा ने किसी तरह से घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि राजीव वर्मा के मोबाइल पर कुछ दिन पहले ही एक अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से कॉल आया था. कॉलर ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी थी. वहीं, बुधवार शाम को भी उनके नंबर पर एक अज्ञात फोन आया, जिसमें फिरौती की धमकी दी गई थी. पूर्व में भी राजीव वर्मा से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ चुका है.