जयपुर. विराटनगर थाना इलाके के मैड-प्रतापगढ़ रोड पर शुक्रवार शाम को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायर (Firing in Viratnagar Jaipur) की. अचानक हुई फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. घटना से गुस्साए ग्रामीण एवं व्यापारियों ने मैड ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया.
ग्रामीणों ने घटना के विरोध में बाजार भी बंद कर दिए. सूचना पर विराटनगर थाना प्रभारी सोहनलाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि घटना से मैड क्षेत्र में दहशत है. ग्रामीणों ने पुलिस से बदमाशों को पकड़ने की मांग की. ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने आरोपियों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक धरना जारी (Protest against firing in Viratnagar Jaipur) रहेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. थानाधिकारी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
पढ़ें: भरतपुर: लोहागढ़ स्टेडियम के सामने दो युवकों ने किया हवाई फायर, खाली कारतूस बरामद