जयपुर. गुरुवार देर शाम बेगस के आवासीय कॉलोनी में बने एक केमिकल गोदाम में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच (Fire incident in chemical factory in Jaipur) गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बगरू थाना अधिकारी व 13 दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है.
घटना गुरुवार देर शाम 5 बजे की है, जहां अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी में बने केमिकल गोदाम में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की सूचना पर बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण मौके पर पहुंचे. साथ ही कस्बेवासियों ने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी. आग इतनी भीषण थी कि मौके पर 13 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. केमिकल गोदाम में आग लगने से एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास के इलाके को पूरा खाली करवा लिया है. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.