ETV Bharat / state

जयपुर के कानोता इलाके में लगी भीषण आग... माचिस की फैक्ट्री भी चपेट में आई - आग

जयपुर में रविवार शाम एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. इस दौरान गोदाम के पास स्थित माचिस बनाने की फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई. इसके चलते आग और भी तेजी से फैल गई.

जयपुर के कानोता इलाके में लगी आग
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 12:56 AM IST

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में रविवार शाम एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी. दमकल की 6 गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय गोदाम में कोई भी मौजूद नहीं था.


गोदाम में रखे प्लास्टिक और रबड़ के समान ने आग में घी डालने का काम किया और देखते ही देखते महज चंद सेकेंड के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर ली. इस दौरान गोदाम के पास स्थित माचिस बनाने की फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई. इसके चलते आग और भी तेजी से फैल गई.

आग की लपटें व धुंआ कई किलोमीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रहा था. आग लगने के चलते घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. शुरूआत में स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

जयपुर के कानोता इलाके में लगी आग


बताया जा रहा है कि आग में 7-8 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में रविवार शाम एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगी. दमकल की 6 गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय गोदाम में कोई भी मौजूद नहीं था.


गोदाम में रखे प्लास्टिक और रबड़ के समान ने आग में घी डालने का काम किया और देखते ही देखते महज चंद सेकेंड के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर ली. इस दौरान गोदाम के पास स्थित माचिस बनाने की फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई. इसके चलते आग और भी तेजी से फैल गई.

आग की लपटें व धुंआ कई किलोमीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रहा था. आग लगने के चलते घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. शुरूआत में स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

जयपुर के कानोता इलाके में लगी आग


बताया जा रहा है कि आग में 7-8 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. लेकिन प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.

नोट- घटनाक्रम के वीडियो चीफ फायर ऑफिसर द्वारा मोबाइल पर भेजे गए हैं इसलिए खबर मेल से भेजी गई है...

आग से लाखों का सामान जलकर राख

जयपुर
कानोता थाना इलाके में रविवार शाम को एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में रखे प्लास्टिक व रबड़ के समान ने आग में घी डालने का काम किया और देखते ही देखते महज चंद सेकेंड के अंदर आग ने विकराल रूप ले लिया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय गोदाम में कोई भी मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस और दमकल विभाग को घटनाक्रम की सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है।

माचिस बनाने वाली फैक्ट्री भी आई आग की चपेट में

कबाड़ के गोदाम में लगी आग ने जैसे ही भीषण रूप लिया वैसे ही गोदाम के पास स्थित माचिस बनाने की फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गई जिसके चलते आज और भी तेजी से फैल गई। आग की लपटें व धुंआ कई किलोमीटर दूर से भी साफ देखा जा रहा था। आग लगने के चलते घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों मे हड़कंप मच गया। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। आगजनी में 7 से 8 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.