चाकसू (जयपुर). शहर के चाकसू राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर शीतलामाता पुलिया के ढकाव के पास स्थिति पंचायत समिति की सरकारी नर्सरी में सोमवार को आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची चाकसू नगरपालिका के दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय चाकसू थाना पुलिस के जवानों ने आग बुझाने के कड़े प्रयास कर लम्बी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर नर्सरी में लगी आग के चौतरफा जमीन पर भिखरे पत्तों को पुलिस जवानों ने अपने पैरों से गैप बनाकर यहां बड़ा नुकसान होने से बचा लिया है. हालांकि की उक्त स्थान पर सूखे पत्ते-टहनियां आगजनी में जलकर राख हो गई. फिलहाल आग लगने कारण सामने नहीं आए है..
एक सप्ताह पहले भी यहां इस तरह आग लगी गई थी. इसमें भी समय रहते लोगों ने आग बुझा ली थी और कोई बड़ा नहीं हुआ था. दूसरी तरफ नर्स
पढ़ें- जयपुर ग्रेटर महापौर के निलंबन से मचा सियासी घमासान, एक ट्वीट ने दिलाई पायलट-गहलोत प्रकरण की याद
गौरतलब है कि यहां पर्यटक शीतला माता मंदिर, शिव डूंगरी गोरख मन्दिर, शीतला बांध को देखने दूरदराज से भी लोग घूमने आते हैं, जिससे यहां नर्सरी में भी लगातार लोगों का आवागमन बना रहता है. लेकिन जिम्मेदार विभाग की बात करें तो यहां नर्सरी देखरेख के अभाव में अब धीरे-धीरे उजड़ कर नष्ट होने के कगार पर आ गई है.
बड़ी संख्या में सफेदे के पेड़ अन्य घना वृक्ष नर्सरी में मौजूद हैं. ऐसे में प्रशासन और जिम्मेदार लोगों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. हाल ही में पर्यावरण दिवस मनाकर लोगों ने बड़ी-बड़ी बाते की थी, लेकिन इस नर्सरी की सुरक्षा पर शायद ही किसी की नजर गई हो.