ETV Bharat / state

जयपुर: बीसलपुर बांध से 170 एमएलडी अधिक पानी लाने के प्रोजेक्ट को वित्त विभाग ने दी मंजूरी

जयपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बिसलपुर बांध से मिलने वाले पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी. इसके लिए बीसलपुर बांध से पानी लाने के लिए सरकार की ओर से एक बड़ी योजना को मंजूरी मिल गई है. अक्टूंबर माह तक इसके टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.

प्रोजेक्ट को वित्त विभाग ने दी मंजूरी
author img

By

Published : May 22, 2019, 4:59 AM IST

जयपुर. जयपुर जिले में पानी की कमी को दूर करने की दिशा में राज्य सरकार एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है. इसके तहत बीसलपुर से मिलने वाले पानी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा. बीसलपुर बांध से पानी लाने की एक बड़ी योजना को वित्त विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद बीसलपुर बांध से जयपुर जिले के लिए अधिक पानी लाने की योजना को मुर्त रूप दिया जा सकेगा. योजना के पूरा होने के बाद जयपुर शहर को 170 एमएलडी और ग्रामीण इलाकों में 50 एमएलडी अधिक पानी दिया जा सकेगा.

प्रोजेक्ट को वित्त विभाग ने दी मंजूरी

यह पूरा प्रोजेक्ट 288 करोड़ रुपए का होगा और इसे पूरा होने में करीब ढाई साल का समय लगेगा. विभाग ने दावा किया है कि आगामी अक्टूंबर महीने तक इसके टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. वर्क ऑर्डर दिए जाने के बाद इसमें ढाई साल का समय लगेगा.

इस योजना के पूरा होने के बाद जयपुर जिले में लिए पानी की समस्या खत्म होने के आसार है. प्रोजेक्ट के तहत बीसलपुर से जयपुर के बीच सूरजपुरा और रेनवाल में दो और अतिरिक्त पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. बालावाला स्टेशन से ठीक 10 किलोमीटर पहले रेनवाल पर इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) भी बनेगा. स्टोरेज होने वाले पानी को जरूरत पड़ने पर सप्लाई किया जाएगा.

जयपुर जिले के लिए अधिक पानी दिए जाने को लेकर यह प्रोजेक्ट फरवरी माह में वित्त विभाग को भेजा गया था और अब इसे मंजूर किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत 220 एमएलडी क्षमता का एक पंपिंग स्टेशन और 220 एमएलडी का ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सूरजपुरा में बनेगा. 220 एमएलडी पानी जयपुर शहर और 50 एमएलडी पानी ग्रामीण क्षेत्रो में सप्लाई किया जाएगा.

बता दें कि जयपुर जिले को लगभग 500 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है. बीसलपुर बांध से फिलहाल 320 एमएलडी पानी दिया जा रहा है बाकी पानी की पूर्ति नलकूपों व अन्य साधनों से पूरी की जा रही है. यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जयपुर में पानी की कमी पूरी हो जाएगी.

जयपुर. जयपुर जिले में पानी की कमी को दूर करने की दिशा में राज्य सरकार एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है. इसके तहत बीसलपुर से मिलने वाले पानी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा. बीसलपुर बांध से पानी लाने की एक बड़ी योजना को वित्त विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद बीसलपुर बांध से जयपुर जिले के लिए अधिक पानी लाने की योजना को मुर्त रूप दिया जा सकेगा. योजना के पूरा होने के बाद जयपुर शहर को 170 एमएलडी और ग्रामीण इलाकों में 50 एमएलडी अधिक पानी दिया जा सकेगा.

प्रोजेक्ट को वित्त विभाग ने दी मंजूरी

यह पूरा प्रोजेक्ट 288 करोड़ रुपए का होगा और इसे पूरा होने में करीब ढाई साल का समय लगेगा. विभाग ने दावा किया है कि आगामी अक्टूंबर महीने तक इसके टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. वर्क ऑर्डर दिए जाने के बाद इसमें ढाई साल का समय लगेगा.

इस योजना के पूरा होने के बाद जयपुर जिले में लिए पानी की समस्या खत्म होने के आसार है. प्रोजेक्ट के तहत बीसलपुर से जयपुर के बीच सूरजपुरा और रेनवाल में दो और अतिरिक्त पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. बालावाला स्टेशन से ठीक 10 किलोमीटर पहले रेनवाल पर इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) भी बनेगा. स्टोरेज होने वाले पानी को जरूरत पड़ने पर सप्लाई किया जाएगा.

जयपुर जिले के लिए अधिक पानी दिए जाने को लेकर यह प्रोजेक्ट फरवरी माह में वित्त विभाग को भेजा गया था और अब इसे मंजूर किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत 220 एमएलडी क्षमता का एक पंपिंग स्टेशन और 220 एमएलडी का ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सूरजपुरा में बनेगा. 220 एमएलडी पानी जयपुर शहर और 50 एमएलडी पानी ग्रामीण क्षेत्रो में सप्लाई किया जाएगा.

बता दें कि जयपुर जिले को लगभग 500 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है. बीसलपुर बांध से फिलहाल 320 एमएलडी पानी दिया जा रहा है बाकी पानी की पूर्ति नलकूपों व अन्य साधनों से पूरी की जा रही है. यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जयपुर में पानी की कमी पूरी हो जाएगी.

Intro:जयपुर। बीसलपुर बांध से पानी लाने की एक बड़ी योजना को वित्त विभाग ने सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद बीसलपुर बांध से जयपुर जिले के लिए अधिक पानी लाने की योजना को मुहूर्त रूप दिया जा सकेगा। योजना के पूरा होने के बाद जयपुर शहर को 170 एमएलडी और ग्रामीण इलाकों में 50 एमएलडी पानी दिया जा सकेगा।


Body:यह पूरा प्रोजेक्ट 288 करोड रुपए का होगा और इसे पूरा होने में करीब ढाई साल का समय लगेगा। विभाग ने दावा किया है कि आगामी अक्टूबर महीने तक इसके टेंडर कर दिए जाएंगे। वर्क ऑर्डर दिए जाने के बाद इसमें ढाई साल का समय लगेगा।
इस योजना के पूरा होने के बाद जयपुर जिले के लिए पानी की समस्या खत्म हो जाएगी। प्रोजेक्ट के तहत बीसलपुर से जयपुर के बीच सूरजपुरा और रेनवाल में दो और अतिरिक्त पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। बालावाला स्टेशन से ठीक 10 किलोमीटर पहले रेनवाल पर इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) भी बनेगा। स्टोरेज होने वाले पानी को जरूरत पड़ने पर सप्लाई किया जाएगा


Conclusion:जयपुर जिले के लिए अधिक पानी दिए जाने को लेकर यह प्रोजेक्ट फरवरी माह में वित्त विभाग को भेजा गया था और अब इसे मंजूर किया गया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत 220 एमएलडी क्षमता का एक पंपिंग स्टेशन और 220 एमएलडी का ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सूरजपुरा में बनेगा। 220 एमएलडी पानी जयपुर शहर और 50 एमएलडी पानी ग्रामीण क्षेत्रो में सप्लाई किया जाएगा।
जयपुर शहर के लिए बीसलपुर बांध से फिलहाल 320 एमएलडी पानी दिया जा रहा है बाकी पानी की पूर्ति नलकूपों व अन्य साधनों से पूरी की जा रही है यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जयपुर में पानी की कमी पूरी हो जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.