ETV Bharat / state

जयपुरः जमवारामगढ़ इलाके में दो पैंथरो में आपसी संघर्ष, मादा पैंथर की मौत - जयपुर पैंथर की खबर

जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में दो पैंथरों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक 18 माह की मादा पैंथर की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मौका मुआयना कर पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

मादा पैंथर की मौत, Female panther death
दो पैंथरो के आपसी संघर्ष में मादा पैंथर की मौत
author img

By

Published : May 21, 2020, 2:49 PM IST

जमवारामगढ़ (जयपुर). इलाके में दो पैंथरों के आपसी संघर्ष में एक पैंथर की मौत हो गई. जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारण क्षेत्र में मृत पैंथर को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.

दो पैंथरो के आपसी संघर्ष में मादा पैंथर की मौत

सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. वन विभाग की टीम पैंथर के शव को रायसर रेंज लेकर पहुंची. जहां पर पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मृत पैंथर18 माह की मादा पैंथर है. जिसकी गर्दन सहित शरीर पर कई जगह पर दांतो के गहरे घाव मिले हैं. आसपास की जगह पर पैंथर के लड़ने के चिन्ह भी मिले हैं. दो पैंथरों के पैरो के निशान चिन्हित किए गए हैं.

पढ़ेंः जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अ​वधि के लिए जारी की गाइडलाइन

अनुमान लगाया जा रहा है की दो पैंथरों में जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें मादा पैंथर की मौत हो गई. फारेस्टर राजेश गुर्जर के मुताबिक जमवारामगढ़ के वन्यजीव अभयारण क्षेत्र रायसर रेंज के खरड बांध के पास वन्यजीवों की आपसी लडाई में 18 माह की मादा पैंथर की मौत हो गई. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मादा पैंथर के शव को रायसर रेंज में लाया गया. सूचना पर डीएफओ (वाइल्ड लाइफ) मनफूल सिंह, एसीएफ बीएल मेहरा, रैंजर नरेश मिश्रा मोके पर पहुंचे.

जमवारामगढ़ (जयपुर). इलाके में दो पैंथरों के आपसी संघर्ष में एक पैंथर की मौत हो गई. जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारण क्षेत्र में मृत पैंथर को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.

दो पैंथरो के आपसी संघर्ष में मादा पैंथर की मौत

सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. वन विभाग की टीम पैंथर के शव को रायसर रेंज लेकर पहुंची. जहां पर पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मृत पैंथर18 माह की मादा पैंथर है. जिसकी गर्दन सहित शरीर पर कई जगह पर दांतो के गहरे घाव मिले हैं. आसपास की जगह पर पैंथर के लड़ने के चिन्ह भी मिले हैं. दो पैंथरों के पैरो के निशान चिन्हित किए गए हैं.

पढ़ेंः जेलों में कोरोना विस्फोट के बाद सख्त हुई सरकार, गृह विभाग ने कोविड-19 अ​वधि के लिए जारी की गाइडलाइन

अनुमान लगाया जा रहा है की दो पैंथरों में जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें मादा पैंथर की मौत हो गई. फारेस्टर राजेश गुर्जर के मुताबिक जमवारामगढ़ के वन्यजीव अभयारण क्षेत्र रायसर रेंज के खरड बांध के पास वन्यजीवों की आपसी लडाई में 18 माह की मादा पैंथर की मौत हो गई. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मादा पैंथर के शव को रायसर रेंज में लाया गया. सूचना पर डीएफओ (वाइल्ड लाइफ) मनफूल सिंह, एसीएफ बीएल मेहरा, रैंजर नरेश मिश्रा मोके पर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.