जयपुर. झालाना लेपर्ड रिजर्व से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है. मादा लेपर्ड फ्लोरा एक शावक के साथ नजर आई है. शावक की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. रेंज ऑफिसर जनेश्वर चौधरी और जोगेंद्र सिंह ने मॉनिटरिंग बढ़ाई है.
झालाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी ने बताया कि झालाना लेपर्ड रिजर्व से अच्छी खबर सामने आई है. मादा लेपर्ड फ्लोरा एक शावक के साथ देखी गई है. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने इसे अपने कैमरे में भी कैद किया है. पिछले दिनों मादा लेपर्ड जलेबी और शर्मीली भी अलग-अलग वाटर पॉइंट पर शावकों के साथ नजर आई थी. उन्होंने बताया कि झालाना में इस सप्ताह में अलग-अलग मादा लेपर्ड के साथ कुल 6 शावक दिख चुके हैं.
पढ़ेंः Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve : तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन
डीएफओ संग्राम सिंह कटिहार के निर्देश पर शावकों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में अब 40 से अधिक लेपर्ड हो चुके हैं. लेपर्ड रीजर्व में वन्यजीवों के लिए खाने-पीने के तमाम इंतजाम है. झालाना में सुबह-शाम दो पारियों में लेपर्ड सफारी चलती है. पर्यटकों के अलावा शोधार्थी और वन्यजीव प्रेमी भी यहां पर विजिट करने के लिए पहुंचते हैं. बता दें कि झालाना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है. यहां पर दूर-दराज से पर्यटक लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं. झालाना में लगातार लेपर्ड्स का कुनबा बढ़ रहा है. इससे पहले भी झालाना में दूसरी मादा लेपर्ड ने शावकों को जन्म दिया था. लगातार झालाना में लेपर्ड्स के बढ़ते कुनबे से वन्यजीव प्रेमी खुश हैं. लेपर्ड रिजर्व में सफारी करने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए नए शावक आकर्षण का केंद्र बनेंगे.