जयपुर. जिले के किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका में गुरुवार को 800 रुपए की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जहां एसीबी ने एक महिला को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. एसीबी के सीआई हेमंत वर्मा ने बताया कि काकरा निवासी अमरचंद खींची ने नामांतरण करवाने के लिए रेनवाल नगर पालिका में आवेदन किया था.
जिसके लिए फायरमैन संतरा देवी को कागज दिए थे. वहीं नामांतरण खोलने की एवज में फायरमैन संतरा देवी ने अमरचंद से एक हजार रुपए मांगे. जिसके बाद अमरचंद खींची ने 6 सितंबर को एसीबी कार्यालय में मामले की शिकायत दर्ज करवाई.
पढ़ेंः अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार
वहीं शिकायत के आधार पर सत्यापन करने के बाद गुरुवार को एसीबी टीम ने महिला संतरा देवी को 800 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. बता दें कि संतरा देवी नगरपालिका कर्मचारी है जिसे गृहकर और सूचना का अतिरिक्त कार्य दे रखा था.