जयपुर. राजस्थान की प्रिया पूनिया का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है. अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में प्रिया भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगी. प्रिया का भारतीय टीम तक का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही उनके पिता सुरेंद्र पूनिया की रही है.
प्रिया ने जब अपने पिता को बताया कि उसे क्रिकेट खेलना है तो प्रिया के पिता ही उसके कोच बने. प्रिया के पिता ने घर में ही एक क्रिकेटर एरिना तैयार किया और उसे सिखाने लगे और आज भी यह सिलसिला जारी है.
पढ़ें- प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
वहीं प्रिया का कहना है कि गली से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक आज अगर वह पहुंची है तो सिर्फ अपने पिता के कारण. प्रिया ने कहा कि हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट पर उन्होंने काफी रन बनाए थे तो ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वनडे टीम के लिए भारतीय टीम में जरूर चुनी जाएंगी.
हालांकि इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए प्रिया का चयन भारतीय टीम में हुआ था. वहीं प्रिया के पिता सुरेंद्र पूनिया का कहना है पिछले 8 सालों से अपनी बेटी को क्रिकेट सिखा रहे हैं और अभी भी करीब 5 से 6 घंटे हर रोज प्रैक्टिस करवाते हैं और जो मेहनत उन्होंने की है उसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है. दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ शुरू होने वाली सीरीज में प्रिया भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगी जहां 9, 11 और 14 अक्टूबर को बड़ोदरा में यह मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.