जयपुर. राजस्थान में आज कांग्रेस पार्टी के तमाम ब्लॉक में भेजे गए पर्यवेक्षकों के जरिए नाम जिला अध्यक्षों तक पहुंचा दिए गए हैं. इस बार राजस्थान में ऐसे कई नजारे देखने को मिले जिसे देखकर लोग आश्चर्य करते दिखाई दिए. सबसे आश्चर्यजनक घटना सवाई माधोपुर के खंडार में देखने को मिली, जहां पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वर्तमान विधायक अशोक बैरवा का टिकट कटवाने उनके ही पिता डालचंद बैरवा पहुंच गए. वहीं पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी के सामने प्रत्याशी के तौर पर आवेदन नहीं कर सकी राजस्थान विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष प्रभा चौधरी ने इस बात की शिकायत कांग्रेस अल्लाह कमान को दी.
बता दें कि खंडार ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों से आवेदन लेने पहुंचे पर्यवेक्षक चतरूलाल बागड़ा के समक्ष वर्तमान विधायक अशोक बैरवा के पिता डालचंद बैरवा ने ही विधायक पुत्र का विरोध किया. उन्होंने साफ कहा कि अगर अशोक बैरवा को उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस पार्टी का विनाश हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो वे कांग्रेस व उसके उम्मीदवार का खुलकर विरोध करेंगे.
विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष प्रभा चौधरी नहीं कर सकी आवेदन : बायतु विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रही राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की पहली छात्रा अध्यक्ष रही प्रभा चौधरी ने विधानसभा प्रभारी और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाया है. चौधरी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से कार्यकारिणी बैठक में बायतू विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी की, लेकिन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी ने आवेदन ही नहीं लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी तरफ से सिर्फ हरीश चौधरी का ही नाम भेजा जाएगा. जबकि यह बैठक दावेदारी की इच्छा रखने वाले सभी दावेदारों से आवेदन के लिए बुलाई गई थी. प्रभा ने पार्टी के अधिकारियों से भी इस बात की शिकायत की है.