ETV Bharat / state

15 दिसंबर से सभी टोल प्लाजा पर Fast tag होगा अनिवार्य, परिवहन कार्यालय और फिटनेस सेंटर से ले सकेंगे card - फास्ट टैग कार्ड का वितरण जयपुर

15 दिसंबर से राजस्थान के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो रहा है. ऐसे में अब फास्टैग कार्ड बनवाने वालों को टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. वह आरटीओ कार्यालय, बैंक ऑफिस, फिटनेस सेंटर और पेट्रोल पंप से भी अपने गाड़ियों पर फास्ट कार्ड लगवा सकेंगे.

jaipur news, fast tag card distribution jaipur, fast tag card compulsory jaipur, जयपुर न्यूज़, फास्ट टैग कार्ड का वितरण जयपुर, फास्ट टैग कार्ड अब अनिवार्य जयपुर
एक दिसंबर से राजस्थान के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 1:46 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 3:14 PM IST

जयपुर. 15 दिसंबर से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो रहा है. नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर बिना रुके वाहन निकालने के लिए फास्ट टैग बनवाना जरूरी है. केंद्र सरकार के नए नियमों के अनुसार अब टोल प्लाजा पर केवल एक ही लाइन कैश की होगी और अन्य सभी लाइनें केवल फास्टैग की होंगी.

इसमें खास बात यह भी है कि फास्टैग से समय की बचत भी होगी. एनएचएआई के सीजीएम एम.के. जैन की माने तो अभी तक फास्टैग कार्ड केवल टोल प्लाजा पर ही बन रहे थे. लेकिन रोड यूजर टोल पर लंबी लाइन में लगना पड़ता है. इस पर एम.के. जैन का कहना है कि आम जनता ने एनएचएआई को सुझाव दिया है कि वह अब पेट्रोल पंप, आरटीओ कार्यालय में और फिटनेस सेंटर पर भी फास्टैग का काउंटर खोलें. इससे आमजन वहां से अपना कार्ड बनवा सकेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए अब NHAI ने फैसला लिया है कि वह इन सभी जगहों पर फास्ट टैग खोलेंगे, जिससे आमजन को राहत भी मिल सकेगी.

एक दिसंबर से राजस्थान के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य

यह भी पढ़ें : LIVE : पहले चरण की वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी ने बूथ पर लहराई पिस्टल, गुमला में नक्सली हमला

कितने का बनेगा फास्ट कार्ड...

आपको बता दें कि आप अब फास्ट ट्रैक कार्ड महज केवल 400 रुपए में लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ बनवा सकेंगे. एनएचएम के सीजीएम एम. के. जैन के अनुसार फास्टैग कार्ड में मोबाइल की तरह ही रिचार्ज कर के इसे इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं फास्टैग कार्ड से समय की बचत तो होगी ही. इसके साथ यूजर के फास्टैग लाइन से निकलने के साथ ही उसके अकाउंट में दोबारा से 25 प्रतिशत कैशबैक भी उसको मिलेगा. यह अब केवल पेट्रोल पंप, आरटीओ कार्यालयों में ही नहीं, अब बैंकों में भी यह बन सकेगा.

जयपुर. 15 दिसंबर से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो रहा है. नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर बिना रुके वाहन निकालने के लिए फास्ट टैग बनवाना जरूरी है. केंद्र सरकार के नए नियमों के अनुसार अब टोल प्लाजा पर केवल एक ही लाइन कैश की होगी और अन्य सभी लाइनें केवल फास्टैग की होंगी.

इसमें खास बात यह भी है कि फास्टैग से समय की बचत भी होगी. एनएचएआई के सीजीएम एम.के. जैन की माने तो अभी तक फास्टैग कार्ड केवल टोल प्लाजा पर ही बन रहे थे. लेकिन रोड यूजर टोल पर लंबी लाइन में लगना पड़ता है. इस पर एम.के. जैन का कहना है कि आम जनता ने एनएचएआई को सुझाव दिया है कि वह अब पेट्रोल पंप, आरटीओ कार्यालय में और फिटनेस सेंटर पर भी फास्टैग का काउंटर खोलें. इससे आमजन वहां से अपना कार्ड बनवा सकेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए अब NHAI ने फैसला लिया है कि वह इन सभी जगहों पर फास्ट टैग खोलेंगे, जिससे आमजन को राहत भी मिल सकेगी.

एक दिसंबर से राजस्थान के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य

यह भी पढ़ें : LIVE : पहले चरण की वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी ने बूथ पर लहराई पिस्टल, गुमला में नक्सली हमला

कितने का बनेगा फास्ट कार्ड...

आपको बता दें कि आप अब फास्ट ट्रैक कार्ड महज केवल 400 रुपए में लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ बनवा सकेंगे. एनएचएम के सीजीएम एम. के. जैन के अनुसार फास्टैग कार्ड में मोबाइल की तरह ही रिचार्ज कर के इसे इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं फास्टैग कार्ड से समय की बचत तो होगी ही. इसके साथ यूजर के फास्टैग लाइन से निकलने के साथ ही उसके अकाउंट में दोबारा से 25 प्रतिशत कैशबैक भी उसको मिलेगा. यह अब केवल पेट्रोल पंप, आरटीओ कार्यालयों में ही नहीं, अब बैंकों में भी यह बन सकेगा.

Intro:जयपुर एंकर-- 1 दिसंबर से राजस्थान के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो रहा है. जिसमें महज केवल 1 दिन ही बचा हुआ है. ऐसे में अब फास्टैग कार्ड बनवाने वालों को टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. वह आरटीओ कार्यालय बैंक ऑफिस , फिटनेस सेंटर और पेट्रोल पंप से भी अपने गाड़ियों पर फास्ट कार्ड लगवा सकेंगे.




Body:जयपुर-- 1 दिसंबर से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो रहा है. जिसमे महज केवल 1 दिन ही बचा हुआ है .अगर नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा पर बिना रुके वाहन निकालना है. तो फास्ट टैग बनवाना जरूरी होगा. केंद्र सरकार के नए नियमों के अनुसार अब टोल प्लाजा पर केवल एक ही लकेन कैश की होगी. और अन्य सभी लाइन केवल फास्टैग की होगी. इसमें खास बात यह भी है कि फास्टैग से समय की बचत भी होगी. हम आपको बताते हैं कि आप कहां-कहां पर बनवा सकते हैं. एनएचएआई के सीजीएम एमके जैन की मानें तो अभी तक फास्टैग कार्ड केवल टोल प्लाजा पर ही बन रहे थे. एनएचएआई के सीजीएमएम एम के। जैन का कहना है कि अभी तक हम केवल फास्टैग टोल प्लाजा पर ही सेल कर रहे थे. लेकिन रोड यूजर टोल पर लंबी में लगना पड़ता है, और उन्हें जल्दी होती है. और वह वहां पर फास्टैग नहीं बनवा पाते हैं . इस पर एमके जैन का कहना है कि आम जनता ने एनएचएआई को सुझाव दिया है. कि वह अब पेट्रोल पंप और आरटीओ कार्यालय में और फिटनेस सेंटर पर भी फास्टैग का काउंटर खोले . जिससे आमजन वहां से अपना कार्ड बनवा सके. जिस पर अब nhai ने फैसला लिया है. कि वह इन सभी जगह पर फास्ट टैग खुलेगा और आमजन को राहत भी मिल सकेगी.

- कितने का बनेगा फास्ट कार्ड

आपको बता दें कि फास्ट ट्रैक कार्ड महज केवल आप अब 400 रुपये के खर्च में लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ बनवा सकेंगे . एनएचएम के सीजीएम एमके जैन के अनुसार फास्टैग कार्ड में मोबाइल की तरह ही रिचार्ज कर इसे इस्तेमाल कर सकेंगे. वही फास्टैग कार्ड से समय की बचत तो होगी. इसके साथ यूजर के फास्टैग लाइन से निकलने के साथ ही उसके अकाउंट में दोबारा से 2 5% कैशबैक भी उसको मिलेगा . और यह है केवल पेट्रोल पंप आरटीओ कार्यालय ही नहीं अब बैंकों में भी यह बन सकेगा.




Conclusion:
Last Updated : Nov 30, 2019, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.