जयपुर. 15 दिसंबर से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो रहा है. नेशनल हाइवे के टोल प्लाजा पर बिना रुके वाहन निकालने के लिए फास्ट टैग बनवाना जरूरी है. केंद्र सरकार के नए नियमों के अनुसार अब टोल प्लाजा पर केवल एक ही लाइन कैश की होगी और अन्य सभी लाइनें केवल फास्टैग की होंगी.
इसमें खास बात यह भी है कि फास्टैग से समय की बचत भी होगी. एनएचएआई के सीजीएम एम.के. जैन की माने तो अभी तक फास्टैग कार्ड केवल टोल प्लाजा पर ही बन रहे थे. लेकिन रोड यूजर टोल पर लंबी लाइन में लगना पड़ता है. इस पर एम.के. जैन का कहना है कि आम जनता ने एनएचएआई को सुझाव दिया है कि वह अब पेट्रोल पंप, आरटीओ कार्यालय में और फिटनेस सेंटर पर भी फास्टैग का काउंटर खोलें. इससे आमजन वहां से अपना कार्ड बनवा सकेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए अब NHAI ने फैसला लिया है कि वह इन सभी जगहों पर फास्ट टैग खोलेंगे, जिससे आमजन को राहत भी मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें : LIVE : पहले चरण की वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी ने बूथ पर लहराई पिस्टल, गुमला में नक्सली हमला
कितने का बनेगा फास्ट कार्ड...
आपको बता दें कि आप अब फास्ट ट्रैक कार्ड महज केवल 400 रुपए में लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ बनवा सकेंगे. एनएचएम के सीजीएम एम. के. जैन के अनुसार फास्टैग कार्ड में मोबाइल की तरह ही रिचार्ज कर के इसे इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं फास्टैग कार्ड से समय की बचत तो होगी ही. इसके साथ यूजर के फास्टैग लाइन से निकलने के साथ ही उसके अकाउंट में दोबारा से 25 प्रतिशत कैशबैक भी उसको मिलेगा. यह अब केवल पेट्रोल पंप, आरटीओ कार्यालयों में ही नहीं, अब बैंकों में भी यह बन सकेगा.