बस्सी (जयपुर). कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. ऐसा ही कर दिखाया है Bsc एग्रीक्लचर के विद्यार्थी मनीष बागड़ा ने. उन्होंने आम आदमी के घर खर्च कम करने का तगड़ा जुगाड़ बैठाया है.
इस आविष्कार से लोगों के बाहर से सिलेंडर लाने की चिकचिक भी खत्म होगी. किसान परिवार में जन्मे मनीष ने घर में ही मात्र 800 रुपये खर्च कर गोबर गैस का निर्माण किया है. उनके परिवार में 10 सदस्य हैं, जिनका अब सुबह-शाम का खाना और चाय गोबर गैस पर ही बनती है. मनीष के इस आविष्कार पर पूरे परिवार को नाज है और गांव के अन्य लोग भी तारीफ कर रहे हैं.
पढ़ें: कोरोना में आयुर्वेद की ओर बढ़ा रूझान, लोगों ने खूब खाया च्यवनप्राश, जमकर गटका काढ़ा
प्रकृति के लिए भी लाभदायक...
इस प्रोजेक्ट में किसान को मात्र 10 किलो गोबर 15 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, जो किसान अपने पशुओं से प्राप्त कर लेता है. इसमें न तो लकड़ी की आवश्यकता होती है ना कोई ईंधन की. यह न केवल किसानों के लिए लाभदायक है, बल्कि यह प्रकृति के लिए भी लाभदायक है. इससे पेड़ों कटाई पर रोक लगेगी. 10 व्यक्तियों के परिवार में एक माह में 3 सिलेंडर की आवश्यकता होती है, जिसमें एक सिलेंडर की कीमत 600 से 700 है. गोबर गैस प्लांट की कीमत मात्र एक सिलेंडर के पैसे में तैयार हो रहा है.