सूडान में फंसे 40 राजस्थानियों को सुरक्षित वापस लाने की कवायद तेज, सीएम ने दिए ये निर्देश - CM Ashok Gehlot gave instructions
सूडान में फंसे राजस्थानियों को सुरक्षित वापस लाने को लेकर कवायद तेज हुई है. सीएम अशोक गहलोत ने सभी राजस्थानियों को सुरक्षित वापस लाने को लेकर निर्देश दिए (CM Ashok Gehlot gave instructions) हैं.
जयपुर. सूडान संकट को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जताते हुए वहां फंसे राजस्थानियों को सुरक्षित वापस लाने की जिम्मेदारी आवासीय आयुक्त कार्यालय और राजस्थान फाउण्डेशन को सौंपी है. 40 राजस्थानियों की सूडान में फंसे होने की सूचना है. सूडान में अर्धसैनिक बल और सेना के बीच चल रहे गृह युद्ध से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस पर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता व्यक्त करते हुए वहां रह रहे राजस्थानियों को सुरक्षित प्रदेश लाने की कवायद शुरू की है.
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मुख्य आवासीय आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव समन्वय की ओर से उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई गई. साथ ही निर्देशित किया गया कि जो भी राजस्थानी सूडान में फंसे हुए हैं, उनकी सूची सभी जिलों से प्राप्त की जाए, जिससे विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर फंसे हुए राजस्थानियों को जल्द वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा सकें. इस संबंध में एमईए की ओर से भी एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई. जिसमें आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और उप आवासीय आयुक्त रिंकू मीणा ने भी भाग लिया.
इसे भई पढ़ें - Rajasthan Politics : सीएम के सर्वे पर एक्सपर्ट की राय, वरिष्ठ पत्रकार ओम सैनी बोले- राजस्थान में सोशल इंजीनियरिंग हो सकती है कारगर
एमईए की ओर से जानकारी दी गई कि भारत सरकार इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत है. राजस्थान के आवासीय आयुक्त ने बताया कि राजस्थान फाउंडेशन से मिले 464 फंसे हुए भारतीयों की सूची में 40 राजस्थानी भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आवासीय आयुक्त कार्यालय और राजस्थान फाउंडेशन के जयपुर स्थित कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है. इसके हेल्पलाईन नम्बर +91-8306009838, 0141-2229111 और 011-23070807 है. साथ ही जिला कलेक्टरों को भी इस संबंध में सूचित करते हुए सूडान में फंसे राजस्थानियों की जानकारी और उनके रिश्तेदारों के सम्पर्क सूत्र भी मंगवाए जा रहे हैं.