जयपुर. ग्रेज्युएट इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (गीयर) के बैनर तले जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं ने मंगलवार को एक दिन की पेनडाउन हड़ताल की है. जयपुर के जल भवन में भी अभियंताओं ने पेन डाउन हड़ताल की. प्रदेश के तहसील, जिला एवं संभागीय मुख्यालय पर एकत्र होकर 2020-21 की कनिष्ठ अभियंता से मुख्य अभियंता स्तर तक के लगभग 200 पदों की लंबित डीपीसी कराने के लिए पेन डाउन स्ट्राइक कर विरोध जताया.
जल भवन में ग्रेज्युएट इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चतुर्वेदी के नेतृत्व में अभियंताओं ने पेन डाउन हड़ताल की और सरकार के खिलाफ डीपीसी नहीं होने का विरोध जताया. मुख्य अभियंता (प्रशासन) जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने बताया कि जल्द ही अभियंताओं की डीपीसी की जाएगी. इस संबंध में शासन सचिव ने भी आश्वस्त किया है. उन्होंने बताया कि डीपीसी की प्रक्रिया जनवरी के पहले सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें. जयपुर: ऑपरेशन क्लीन स्वीप से पुलिस ने कसा शिकंजा, मादक पदार्थ बेचने वाले 574 तस्कर व पेडलर गिरफ्तार
गीयर के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चतुर्वेदी ने बताया कि शासन सचिव के आश्वासन के बाद संगठन आशा करता है कि विभाग सकारात्मक रुख अपनाएगा और विभाग डीपीसी कर पदोन्नत अभियंताओं का पदस्थापन कराएगा. तय समय पर डीपीसी कर अभियंता वर्ग को राहत नहीं दी गई तो आगामी समय में संगठन को कड़े कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी. डीपीसी पूरी नहीं होने पर गीयर के पदाधिकारियों ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में फिर से पेन डाउन या कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.
इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चतुर्वेदी, महासचिव भवानी सिंह शेखावत सहित अन्य अभियंता मौजूद रहे. बता दें कि यह अभियंता लंबे समय से अपने डीपीसी का इंतजार कर रहे हैं और कई बार सरकार को भी इस से अवगत करा चुके हैं लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. प्रमुख सचिव अभी कोविड संक्रमित होने के कारण पर क्वॉरेंटाइन में हैं.