ETV Bharat / state

श्मशान घाट के रास्ते में अतिक्रमण, रिटायर्ड फौजी की शव यात्रा अटकी...प्रशासन को करना पड़ा हस्तक्षेप - Jaipur Latest News

पंचायत समिति पावटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोरडा गुजरान में श्मशान मार्ग विवाद को लेकर (Encroachment in Viratnagar) शव का दाह संस्कार रुका रहा. बाद में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश से रास्ता खुलवाया गया, तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ. जानिए क्या है पूरा मामला...

Retired Soldier Funeral Procession Stuck
रिटायर्ड फौजी की शव यात्रा अटकी...
author img

By

Published : May 18, 2022, 7:17 PM IST

Updated : May 18, 2022, 7:32 PM IST

विराटनगर (जयपुर). राजधानी जयपुर के विराटनगर में रिटायर्ड फौजी की शव यात्रा के अटकने का मामला सामने आया है. ये स्थिति श्मशान घाट के रास्ते में अतिक्रमण के कारण पैदा हुई. पावटा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टोरडा गुजरान के वार्ड 3 में स्थित जोहड़ की भूमि में रूडी व कचरा डालकर श्मशान में जाने का रास्ता रुके होने पर यह विवाद उत्पन्न हुआ. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए कोटपुतली वृत अधिकारी संध्या यादव व प्रागपुरा थाना प्रभारी हवा सिंह यादव मय पुलिस जाप्ता मौके पर पंहुचे. पुलिस और प्रशासन ने आपसी समझाइस करा कर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया.

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत टोरडा गुजरान के वार्ड 3 निवासी आर्मी से रिटायर्ड चंद्रभान मुलोदिया का बीमारी के चलते निधन हो गया. निधन के बाद उनकी चार बेटियों सहित परिजन व समाज के लोग उनकी शव यात्रा लेकर (Encroachment on the way of Cremation Ground in Jaipur) अंतिम संस्कार करने श्मशान जा रहे थे. जहां गांव के की कुछ लोगों ने श्मशान जाने के रास्ते में अतिक्रमण, रूडी, कचरा और पत्थर डाल कर रास्ता बंद कर दिया. रास्ता बंद देख मृतक के परिजन व समाज के लोग शव को रास्ते में ही रख विरोध करने लगे.

श्मशान घाट के रास्ते में अतिक्रमण...

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान में प्रशासन को रास्ते में अतिक्रमण के लिए अवगत करवाया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस और प्रशासन ने दोनों पक्षों के साथ आपसी समझाइश कर जेसीबी की मदद से रास्ता खुलवाया. करीब 4 घंटे बाद वृद्ध के शव को उनकी चारों बेटियों पूनम, मोहिनी, पूजा, प्रियंका ने कंधा देकर श्मशान पहुंचा कर अंतिम संस्कार कराया गया. वहीं, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल का कहना है कि यह जोहड़ सरकारी भूमि है. रास्ते में गिराया हुआ कचरा, कूड़ा, रूडी को हटवाकर रास्ता खोला गया. वहीं, कोटपुतली वृत अधिकारी संध्या यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा जाप्ता मंगवा कर रास्ते में अवरोध को हटा दिया गया है.

पढ़ें : जोधपुर के बालेसर में बुजुर्ग महिला की मौत, शव यात्रा में 5 बेटे के सिवाय कोई नहीं हुआ शामिल

विराटनगर (जयपुर). राजधानी जयपुर के विराटनगर में रिटायर्ड फौजी की शव यात्रा के अटकने का मामला सामने आया है. ये स्थिति श्मशान घाट के रास्ते में अतिक्रमण के कारण पैदा हुई. पावटा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत टोरडा गुजरान के वार्ड 3 में स्थित जोहड़ की भूमि में रूडी व कचरा डालकर श्मशान में जाने का रास्ता रुके होने पर यह विवाद उत्पन्न हुआ. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए कोटपुतली वृत अधिकारी संध्या यादव व प्रागपुरा थाना प्रभारी हवा सिंह यादव मय पुलिस जाप्ता मौके पर पंहुचे. पुलिस और प्रशासन ने आपसी समझाइस करा कर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया.

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत टोरडा गुजरान के वार्ड 3 निवासी आर्मी से रिटायर्ड चंद्रभान मुलोदिया का बीमारी के चलते निधन हो गया. निधन के बाद उनकी चार बेटियों सहित परिजन व समाज के लोग उनकी शव यात्रा लेकर (Encroachment on the way of Cremation Ground in Jaipur) अंतिम संस्कार करने श्मशान जा रहे थे. जहां गांव के की कुछ लोगों ने श्मशान जाने के रास्ते में अतिक्रमण, रूडी, कचरा और पत्थर डाल कर रास्ता बंद कर दिया. रास्ता बंद देख मृतक के परिजन व समाज के लोग शव को रास्ते में ही रख विरोध करने लगे.

श्मशान घाट के रास्ते में अतिक्रमण...

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान में प्रशासन को रास्ते में अतिक्रमण के लिए अवगत करवाया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस और प्रशासन ने दोनों पक्षों के साथ आपसी समझाइश कर जेसीबी की मदद से रास्ता खुलवाया. करीब 4 घंटे बाद वृद्ध के शव को उनकी चारों बेटियों पूनम, मोहिनी, पूजा, प्रियंका ने कंधा देकर श्मशान पहुंचा कर अंतिम संस्कार कराया गया. वहीं, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल का कहना है कि यह जोहड़ सरकारी भूमि है. रास्ते में गिराया हुआ कचरा, कूड़ा, रूडी को हटवाकर रास्ता खोला गया. वहीं, कोटपुतली वृत अधिकारी संध्या यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा जाप्ता मंगवा कर रास्ते में अवरोध को हटा दिया गया है.

पढ़ें : जोधपुर के बालेसर में बुजुर्ग महिला की मौत, शव यात्रा में 5 बेटे के सिवाय कोई नहीं हुआ शामिल

Last Updated : May 18, 2022, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.