ETV Bharat / state

Dera Premi Murder Case : गैंगस्टर राज हुड्डा का जयपुर में एनकाउंटर, गोली लगने के बाद पुलिस ने दबोचा - Action in Faridkot Murder Case

राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है. डेरा प्रेमी प्रदीप हत्याकांड मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर के बाद (Punjab Police Encounter in Jaipur) गैंगस्टर राज हुड्डा को धर दबोचा है. यहां जानिए पूरा मामला.

Dera Premi Murder Case
गैंगस्टर राज हुड्डा को पकड़ने जयपुर पहुंची पंजाब पुलिस
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 8:51 PM IST

जयपुर. राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में रविवार दोपहर डेरा प्रेमी हत्या प्रकरण में (Dera Premi Murder Case) फरार चल रहे हरियाणा के गैंगस्टर को तलाश करती हुई जयपुर पहुंची पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान गैंगस्टर राज हुड्डा के पांव में गोली लगी और उसे दबोचा गया. बदमाश से पंजाब पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि रोहतक हरियाणा का एक गैंगस्टर राज हुड्डा पंजाब के फरीदकोट में 10 नवंबर को हुए डेरा प्रेमी हत्याकांड में फरार चल रहा था, जो जयपुर में फरारी काट रहा था. सेंट्रल आईबी द्वारा पंजाब पुलिस को बदमाश के जयपुर में छिपे होने की सूचना मिली. जिस पर पंजाब पुलिस रविवार दोपहर जयपुर पहुंची और रामनगरिया थाना इलाके में एक अपार्टमेंट में छुपे हुए बदमाश को पकड़ने पहुंची. इस दौरान पुलिस टीम और बदमाश के बीच में मुठभेड़ हुई और बदमाश के पैर में गोली लगी.

पढ़ें : फरीदकोट डेरा प्रेमी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार

इलाज के बाद बदमाश को ले जाया जाएगा पंजाब : गैंगस्टर राज हुड्डा का (Police Firing with Gangster Raj Hooda) अस्पताल में इलाज जारी है और उसका इलाज कराने के बाद उसे पंजाब पुलिस अपने साथ ले जाएगी. हालांकि, किस अस्पताल में बदमाश का इलाज कराया जा रहा है, इसे गोपनीय रखा जा रहा है. वहीं, जयपुर पुलिस इस पूरे प्रकरण पर कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

गैंगस्टर राज हुड्डा का जयपुर में एनकाउंटर...

गौरतलब है कि पंजाब के फरीदकोट में 10 नवंबर को डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की 6 बदमाशों ने गोली मारकर (Action in Faridkot Murder Case) निर्मम हत्या की थी. इस हत्याकांड का कनाडा में रह रहे गोल्डी बरार से कनेक्शन सामने आया था, जिसके कहने पर इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इस पूरे प्रकरण में पंजाब पुलिस अब तक 4 शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, रविवार को जयपुर से राज हुड्डा को भी हिरासत में लिया गया है.

दो दिन पहले स्टूडेंट बन लिया था कमरा : डीसीपी करण शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर राज हुड्डा उर्फ रमजान खान ने दो दिन पहले ही जोगियों की ढाणी में एक मकान की पहली मंजिल पर बना कमरा किराए पर लिया था. राज हुड्डा के साथ अन्य युवक भी कमरे में रह रहे थे और तीनों ने खुद को स्टूडेंट बताया था. मकान मालिक ने तीनों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया और उन्हें कमरा किराए पर दे दिया.

राज के साथ कमरे में रहने वाले साहिल और हैप्पी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. इनमें से एक स्टूडेंट है तो वहीं दूसरा कंप्यूटर ऑपरेटर बताया जा रहा है. साहिल और हैप्पी का राज हुड्डा से क्या कनेक्शन है और क्या यह भी किसी गैंग से संबंध रखते हैं, इसके संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, अब तक की जांच में यह बात भी सामने आई है कि राज हुड्डा शनिवार शाम को ही जयपुर आया था और किराए पर कमरा पहले ही ले लिया गया था. इस संबंध में भी पड़ताल की जा रही है.

Dera Premi Murder Case
जख्मी हाल में गैंगस्टर राज हुड्डा...

मौके से बरामद हुई 2 पिस्टल : डीसीपी करण शर्मा ने बताया कि राज हुड्डा के जयपुर में छिपे होने की सूचना मिलने पर पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद जयपुर पुलिस और राजस्थान एटीएस की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर रविवार दोपहर उस मकान को चारों तरफ से घेर लिया, जहां राज हुड्डा मौजूद था. स्पीकर के जरिए पहले राज हुड्डा को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिस पर पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जवाबी फायरिंग की और इस दौरान एक गोली राज के घुटने के आर-पार हो गई और वह नीचे गिर गया. इसके बाद तुरंत उसे दबोच लिया गया और कमरे से दो पिस्टल बरामद की गई.

एसएमएस अस्पताल में किया जा रहा है ऑपरेशन : एनकाउंटर में घायल होने के बाद राज हुड्डा को पहले नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच में राज को एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया. चिकित्सकों ने बताया कि गोली घुटने के आर पार हो जाने के चलते काफी टिशू डैमेज हुए हैं और आज रात को ही राज के घुटने का ऑपरेशन किया जाएगा. ऑपरेशन के बाद कुछ दिन तक उसे अस्पताल में ही रहना होगा और इलाज के बाद उसे पंजाब पुलिस अपने साथ पंजाब लेकर जाएगी. वहीं, जयपुर पुलिस ने अस्पताल की सुरक्षा को बढ़ाया है और अस्पताल के बाहर व वार्ड के अंदर हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं.

जयपुर. राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में रविवार दोपहर डेरा प्रेमी हत्या प्रकरण में (Dera Premi Murder Case) फरार चल रहे हरियाणा के गैंगस्टर को तलाश करती हुई जयपुर पहुंची पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान गैंगस्टर राज हुड्डा के पांव में गोली लगी और उसे दबोचा गया. बदमाश से पंजाब पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि रोहतक हरियाणा का एक गैंगस्टर राज हुड्डा पंजाब के फरीदकोट में 10 नवंबर को हुए डेरा प्रेमी हत्याकांड में फरार चल रहा था, जो जयपुर में फरारी काट रहा था. सेंट्रल आईबी द्वारा पंजाब पुलिस को बदमाश के जयपुर में छिपे होने की सूचना मिली. जिस पर पंजाब पुलिस रविवार दोपहर जयपुर पहुंची और रामनगरिया थाना इलाके में एक अपार्टमेंट में छुपे हुए बदमाश को पकड़ने पहुंची. इस दौरान पुलिस टीम और बदमाश के बीच में मुठभेड़ हुई और बदमाश के पैर में गोली लगी.

पढ़ें : फरीदकोट डेरा प्रेमी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार

इलाज के बाद बदमाश को ले जाया जाएगा पंजाब : गैंगस्टर राज हुड्डा का (Police Firing with Gangster Raj Hooda) अस्पताल में इलाज जारी है और उसका इलाज कराने के बाद उसे पंजाब पुलिस अपने साथ ले जाएगी. हालांकि, किस अस्पताल में बदमाश का इलाज कराया जा रहा है, इसे गोपनीय रखा जा रहा है. वहीं, जयपुर पुलिस इस पूरे प्रकरण पर कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

गैंगस्टर राज हुड्डा का जयपुर में एनकाउंटर...

गौरतलब है कि पंजाब के फरीदकोट में 10 नवंबर को डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की 6 बदमाशों ने गोली मारकर (Action in Faridkot Murder Case) निर्मम हत्या की थी. इस हत्याकांड का कनाडा में रह रहे गोल्डी बरार से कनेक्शन सामने आया था, जिसके कहने पर इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इस पूरे प्रकरण में पंजाब पुलिस अब तक 4 शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, रविवार को जयपुर से राज हुड्डा को भी हिरासत में लिया गया है.

दो दिन पहले स्टूडेंट बन लिया था कमरा : डीसीपी करण शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर राज हुड्डा उर्फ रमजान खान ने दो दिन पहले ही जोगियों की ढाणी में एक मकान की पहली मंजिल पर बना कमरा किराए पर लिया था. राज हुड्डा के साथ अन्य युवक भी कमरे में रह रहे थे और तीनों ने खुद को स्टूडेंट बताया था. मकान मालिक ने तीनों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया और उन्हें कमरा किराए पर दे दिया.

राज के साथ कमरे में रहने वाले साहिल और हैप्पी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. इनमें से एक स्टूडेंट है तो वहीं दूसरा कंप्यूटर ऑपरेटर बताया जा रहा है. साहिल और हैप्पी का राज हुड्डा से क्या कनेक्शन है और क्या यह भी किसी गैंग से संबंध रखते हैं, इसके संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं, अब तक की जांच में यह बात भी सामने आई है कि राज हुड्डा शनिवार शाम को ही जयपुर आया था और किराए पर कमरा पहले ही ले लिया गया था. इस संबंध में भी पड़ताल की जा रही है.

Dera Premi Murder Case
जख्मी हाल में गैंगस्टर राज हुड्डा...

मौके से बरामद हुई 2 पिस्टल : डीसीपी करण शर्मा ने बताया कि राज हुड्डा के जयपुर में छिपे होने की सूचना मिलने पर पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद जयपुर पुलिस और राजस्थान एटीएस की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर रविवार दोपहर उस मकान को चारों तरफ से घेर लिया, जहां राज हुड्डा मौजूद था. स्पीकर के जरिए पहले राज हुड्डा को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिस पर पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने जवाबी फायरिंग की और इस दौरान एक गोली राज के घुटने के आर-पार हो गई और वह नीचे गिर गया. इसके बाद तुरंत उसे दबोच लिया गया और कमरे से दो पिस्टल बरामद की गई.

एसएमएस अस्पताल में किया जा रहा है ऑपरेशन : एनकाउंटर में घायल होने के बाद राज हुड्डा को पहले नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच में राज को एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया. चिकित्सकों ने बताया कि गोली घुटने के आर पार हो जाने के चलते काफी टिशू डैमेज हुए हैं और आज रात को ही राज के घुटने का ऑपरेशन किया जाएगा. ऑपरेशन के बाद कुछ दिन तक उसे अस्पताल में ही रहना होगा और इलाज के बाद उसे पंजाब पुलिस अपने साथ पंजाब लेकर जाएगी. वहीं, जयपुर पुलिस ने अस्पताल की सुरक्षा को बढ़ाया है और अस्पताल के बाहर व वार्ड के अंदर हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं.

Last Updated : Nov 20, 2022, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.