ETV Bharat / state

जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - protest against gehlot government

अपनी लंबित मांगों को लेकर बधुवार को जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने (water department technical staff) जल भवन के पास (Jaipur Jal Bhawan) प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही दीपावली के बाद बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

protest of employees,  protest against gehlot government
तकनीकी कर्मचारियों ने खोला गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा.
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 5:13 PM IST

जयपुर: सालों से मांगे पूरी न होने से नाराज जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों (protest against gehlot government) ने बुधवार को प्रांतीय नल मजदूर यूनियन के बैनर तले राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए श्रमिकों ने राज्य सरकार के रवैए पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि दीपावली से पहले उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं करती है तो फिर वो आगे आंदोलन को मजबूर होंगे. बता दें कि प्रांतीय नल मजदूर यूनियन (इंटक) के बैनर तले बुधवार को प्रदेशभर के सैकड़ों कर्मचारी जल भवन के पास (Jaipur Jal Bhawan) एकत्रित हुए. इस दौरान अपनी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. प्रदर्शन में शामिल हुए कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की घोषणा के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी मांगों के बीच रोड़ा बने हुए हैं. जिसके कारण उनकी मांगें पूरी नहीं हो पा रही हैं.

हालांकि, इस संबंध में कई बार अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा समस्या से अवगत कराया गया है. बावजूद इसके हाल वही ढाक के तीन पात वाली बनी है. प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शमीम कुरैशी ने बताया कि जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारी सालों से अपनी वाजिब मांगों से वंचित हैं. इन कर्मचारियों को नौकरी करते 35 से 40 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है. ऐसे कर्मचारी बेलदार के पद पर ही काम करने को मजबूर हैं. साथ ही बेलदार के पद से ही रिटायर हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - कोटा में ट्रेन के पहियों में लगी आग, मौके पर पहुंची जीआरपी ने लपटों पर पाया काबू...फिर रवाना की गई

उन्होंने बताया कि पिछले बजट में मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को बहुत कुछ दिया था, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर उनको रोक दिया गया. इसके कारण कर्मचारियों में सरकार की छवि लगातार खराब हो रही है. उन्होंने आगे बताया कि 3600 ग्रेड पे सैलरी की घोषणा हो चुकी है, लेकिन तकनीकी कर्मचारियों तक उसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. कर्मचारियों के प्रमोशन रूके हुए हैं. इसके अलावा लिवरेज राशि 1100 रुपए ही मिल रहे हैं.

जयपुर: सालों से मांगे पूरी न होने से नाराज जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों (protest against gehlot government) ने बुधवार को प्रांतीय नल मजदूर यूनियन के बैनर तले राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान प्रदर्शन में शामिल हुए श्रमिकों ने राज्य सरकार के रवैए पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि दीपावली से पहले उनकी मांगों पर सरकार गौर नहीं करती है तो फिर वो आगे आंदोलन को मजबूर होंगे. बता दें कि प्रांतीय नल मजदूर यूनियन (इंटक) के बैनर तले बुधवार को प्रदेशभर के सैकड़ों कर्मचारी जल भवन के पास (Jaipur Jal Bhawan) एकत्रित हुए. इस दौरान अपनी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. प्रदर्शन में शामिल हुए कर्मचारियों ने कहा कि सरकार की घोषणा के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी मांगों के बीच रोड़ा बने हुए हैं. जिसके कारण उनकी मांगें पूरी नहीं हो पा रही हैं.

हालांकि, इस संबंध में कई बार अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें मौजूदा समस्या से अवगत कराया गया है. बावजूद इसके हाल वही ढाक के तीन पात वाली बनी है. प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शमीम कुरैशी ने बताया कि जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारी सालों से अपनी वाजिब मांगों से वंचित हैं. इन कर्मचारियों को नौकरी करते 35 से 40 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है. ऐसे कर्मचारी बेलदार के पद पर ही काम करने को मजबूर हैं. साथ ही बेलदार के पद से ही रिटायर हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - कोटा में ट्रेन के पहियों में लगी आग, मौके पर पहुंची जीआरपी ने लपटों पर पाया काबू...फिर रवाना की गई

उन्होंने बताया कि पिछले बजट में मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को बहुत कुछ दिया था, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर उनको रोक दिया गया. इसके कारण कर्मचारियों में सरकार की छवि लगातार खराब हो रही है. उन्होंने आगे बताया कि 3600 ग्रेड पे सैलरी की घोषणा हो चुकी है, लेकिन तकनीकी कर्मचारियों तक उसका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है. कर्मचारियों के प्रमोशन रूके हुए हैं. इसके अलावा लिवरेज राशि 1100 रुपए ही मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.